Edited By PTI News Agency,Updated: 09 Jun, 2021 07:20 PM

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार से तीन दिवसीय यात्रा पर केन्या जाएंगे, जहां उनका लक्ष्य दोनों देशों के बीच गठजोड़ को और मजबूत करना होगा। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार से तीन दिवसीय यात्रा पर केन्या जाएंगे, जहां उनका लक्ष्य दोनों देशों के बीच गठजोड़ को और मजबूत करना होगा। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जयशंकर 12 जून से 14 जून के बीच केन्या का दौरा करेंगे। इस दौरान वह केन्या के विदेश मंत्री के साथ भारत-केन्या संयुक्त आयोग की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेगा। विदेश मंत्री जयशंकर नौ जून से 11 जून के बीच कुवैत की यात्रा पर जाएंगे। अफ्रीकी महाद्वीप में केन्या, भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार देश है।
मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “नैरोबी में जयशंकर भारत-केन्या संबंधों को विस्तार देने के लिए केन्या सरकार के अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। यह साझेदारी, दोनों देशों के बीच संबंधों का एक महत्वपूर्ण पक्ष है और यह आगे और गहरा होगा।”
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।