Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Dec, 2021 07:47 PM

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 41 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.06 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 41 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.06 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 14,41,190 हो गए हैं जबकि अबतक 14.15 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
नए बुलेटिन के मुताबिक, आईसीएमआर-एनआईसीपीआर नोएडा ने गत हफ्तों से संबंधित 176 मामले बुधवार को आईसीएमआर पोर्टल पर जोड़े हैं।
दिल्ली में संक्रमण के कारण अबतक 25,098 लोगों की मौत हो चुकी है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में कोविड के कारण सात लोगों की मौत हुई है जो पिछले महीने में राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा है।
दिल्ली में अक्टूबर में कोरोना वायरस की वजह से चार और सितंबर में पांच लोगों की जान गई थी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई है।
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 39 नए मामले आए थे तथा मंगलवार को 34 मरीजों की पुष्टि हुई थी। इन दोनों ही दिन संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
बुलेटिन में बताया गया है कि एक दिन पहले 63,194 नमूनों की जांच की गई है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।