Edited By PTI News Agency,Updated: 10 Aug, 2022 10:09 AM

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने मंगलवार को कहा कि वह अगस्त के महीने में ऐसी लघु फिल्मों वाले एक फिल्मोत्सव का आयोजन देशभर के चार शहरों में करेगा, जो भारत के विभाजन की कहानियों पर आधारित हैं।
नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने मंगलवार को कहा कि वह अगस्त के महीने में ऐसी लघु फिल्मों वाले एक फिल्मोत्सव का आयोजन देशभर के चार शहरों में करेगा, जो भारत के विभाजन की कहानियों पर आधारित हैं।
आईजीएनसीए ने कहा कि फिल्मोत्सव का हिस्सा बनने के लिए आवेदन करने की तिथि को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अंतिम तिथि नौ अगस्त थी।
फिल्मोत्सव का आयोजन दिल्ली (12-13 अगस्त), अमृतसर (17-18 अगस्त), कोलकाता (20-21 अगस्त) और हैदराबाद (24-25 अगस्त) में किया जाएगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।