Edited By PTI News Agency,Updated: 27 Sep, 2022 11:30 PM

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य मंगलवार को दिल्ली ओडिशा मीडिया एसोसिएशन (डीओएमए) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह जानकारी डीओएमए ने दी।
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य मंगलवार को दिल्ली ओडिशा मीडिया एसोसिएशन (डीओएमए) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह जानकारी डीओएमए ने दी।
डीओएमए ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ पत्रकार सौमित्र मिश्रा और प्रभाती नायक मिश्रा को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि शक्ति प्रसाद नायक को इसका महासचिव चुना गया।
बयान में कहा गया है कि संतोष कुमार महापात्र और शबनम अदेनी को संयुक्त सचिव और संतोष कुमार प्रधान को कोषाध्यक्ष चुना गया।
पत्रकार संगठन ने कहा, ‘‘दिल्ली ओडिशा मीडिया एसोसिएशन (डीओएमए) के नये पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों का चुनाव यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया परिसर में हुआ।’’
वरिष्ठ पत्रकार छायाकांत नायक और मोहन राव को एसोसिएशन के सलाहकार के रूप में नामित किया गया।
बयान में कहा गया है, ‘‘डीओएमए के सभी नये पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों को सर्वसम्मति से तीन साल की अवधि के लिए चुना गया।’’
कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में गगन बिस्वाल, विभुदत्त प्रधान, मुक्तिकांत बेहरा, सुचित्रा कल्याण मोहंती, अरुण दास, प्रतीक पारिजा, दीपक दास, शिवानंद राउत, शाश्वत पाणिग्रही, रमेश पाल, विद्याधर बारिक, सदाशिव सत्पथी, आदित्य प्रसाद पांडा और गोपाल प्रसाद बर्मा चुने गए।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।