Edited By PTI News Agency,Updated: 27 Nov, 2021 09:52 AM

चेन्नई, 26 नवंबर (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष तथा अभिनेता कमल हासन की तबीयत ठीक हो रही है।
चेन्नई, 26 नवंबर (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष तथा अभिनेता कमल हासन की तबीयत ठीक हो रही है।
पार्टी के उपाध्यक्ष ए. जी. मौर्य ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि हासन की तबीयत स्थिर है।
बयान में कहा गया है, '' श्री कमल हासन 'श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर' में भर्ती हैं और उनकी तबीयत ठीक हो रही है। उन सभी का दिल से आभार जो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और हम आपकी कामनाओं तथा चिंताओं के लिए आप सभी का धन्यवाद करते हैं।''
हासन (67) ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।