कर्नाटक चुनाव के नतीजों का असर तेलंगाना पर नहीं : बीआरएस

Edited By PTI News Agency,Updated: 13 May, 2023 06:00 PM

pti telangana story

हैदराबाद, 13 मई (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजों का असर उनके राज्य पर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही पार्टी ने ‘विद्रूप और विभाजनकारी राजनीति’ को खारिज करने पर लोगों को धन्यवाद...

हैदराबाद, 13 मई (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजों का असर उनके राज्य पर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही पार्टी ने ‘विद्रूप और विभाजनकारी राजनीति’ को खारिज करने पर लोगों को धन्यवाद दिया।

हालांकि, कांग्रेस की तेलांगाना इकाई ने जोर देकर कहा कि राज्य के आगामी चुनाव में पार्टी कर्नाटक का प्रदर्शन दोहराएगी।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री के टी रामाराव ने कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस पार्टी को बधाई दी।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक कांग्रेस 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 107 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 29 अन्य पर आगे चल रही है।
रामाराव ने कहा, ‘‘जिस तरह से ‘द केरला स्टोरी’ कर्नाटक की जनता को प्रभावित करने में असफल रही, उसी प्रकार कर्नाटक चुनाव का कोई असर तेलंगाना पर नहीं होगा।’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कर्नाटक की जनता को विद्रूप और विभाजनकारी राजनीति खारिज करने के लिए धन्यवाद। महान और बेहतरीन भारत बनाने के लिए हैदराबाद और बेंगलुरु निवेश और अवसंरचना विकास को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें। कर्नाटक में नई कांग्रेस सरकार को मेरी शुभकामनाएं।’’
बीआरएस सूत्रों ने इससे पहले बताया था कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नीत पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता दल (सेकुलर) का समर्थन किया था और 10 मई को हुए मतदान के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे थे।
वहीं, कर्नाटक में मिली जीत के बाद तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष और सासंद रेवंत रेड्डी ने भरोसा जताया कि पार्टी इसी तरह की जीत तेलंगाना में और इसके बाद वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी दोहराएगी।
यहां हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘‘ आज कर्नाटक से आए नतीजे कल तेलंगाना में दोहराए जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस का ध्वज लाल किले पर फहरेगा।’’
उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक के नतीजे राष्ट्रीय राजनीति में बदलाव की सुनामी साबित होंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!