भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टीम को लगा बड़ा झटका

Edited By Updated: 01 Jun, 2025 11:31 AM

jamie overton injured before india england series

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन चोटिल हो गए हैं और अब वह न केवल मौजूदा वनडे सीरीज बल्कि आगामी टी20 मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं।

नेशनल डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन चोटिल हो गए हैं और अब वह न केवल मौजूदा वनडे सीरीज बल्कि आगामी टी20 मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। इससे पहले गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर पहले ही चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब ओवरटन की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

कैसे लगी जेमी ओवरटन को चोट?

जेमी ओवरटन को ये चोट सीरीज के पहले वनडे मुकाबले के दौरान लगी थी।
मैच एजबेस्टन में 30 मई को खेला गया था। उस मुकाबले में ओवरटन के दाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी सीरीज से हटाकर रिहैबिलिटेशन के लिए भेज दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक आधिकारिक बयान में कहा “जेमी ओवरटन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मेट्रो बैंक वनडे सीरीज और आगामी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह किसी भी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।”

पहले वनडे में इंग्लैंड की बड़ी जीत

हालांकि पहले वनडे में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 238 रन से हराया था, लेकिन ओवरटन की चोट ने जीत की खुशी को फीका कर दिया। ओवरटन गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी खिलाड़ी हैं और उनका बाहर होना टीम के बैलेंस को प्रभावित कर सकता है।

दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी कर रहा है ओवरटन की जगह

जेमी ओवरटन के बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने मैथ्यू पॉट्स को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। यह उनके करियर का 10वां वनडे मैच है। मैथ्यू एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं और इंग्लैंड को उम्मीद है कि वे ओवरटन की कमी कुछ हद तक पूरी करेंगे।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (दूसरा वनडे):

  • बेन डकेट

  • जेमी स्मिथ

  • जो रूट

  • हैरी ब्रूक (कप्तान)

  • जोस बटलर (विकेट कीपर)

  • जैकब बेथेल

  • विल जैक्स

  • ब्रायडन कार्स

  • मैथ्यू पॉट्स

  • आदिल रशीद

  • साकिब महमूद

जीत से मिलेगी सीरीज पर पकड़

अगर इंग्लैंड दूसरा वनडे जीत जाता है तो तीन मैचों की सीरीज में वह 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। पहले मैच में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और अब सभी की नजरें हैं कि चोटों से जूझती टीम कैसे वापसी करती है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर भी असर?

इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय है क्योंकि कुछ ही हफ्तों में उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में अगर चोटों का सिलसिला जारी रहा तो इंग्लैंड को अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही मैदान में उतरना पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!