बेडरूम में अपनाएं ये टिप्स, लाइफपार्टनर मानेंगे आपकी हर बात

Edited By ,Updated: 18 Nov, 2015 08:56 AM

bedroom tips life partne

पति-पत्नी के बीच न चाहते हुए भी मामूली बात को लेकर तनाव हो जाता है। जो बातें हंसी-मजाक में टाली जा सकती हैं वह भी विवाद का रूप ले लेती है।

पति-पत्नी के बीच न चाहते हुए भी मामूली बात को लेकर तनाव हो जाता है। जो बातें हंसी-मजाक में टाली जा सकती हैं वह भी विवाद का रूप ले लेती है। इस लड़ाई-झगड़े में वास्तु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। घर का वास्तु भी सीधा आपके संबंधों को प्रभावित करता है। 

बेडरूम में अपनाएं ये टिप्स, लाइफपार्टनर मानेंगे आपकी हर बात

* प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं। 

* सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष में दो गमले रखें। 

* धन की कमी को दूर करने के लिए चावल के कुछ दानें किसी बर्तन अथवा सजावटी शो पीस में डालकर बेडरूम में रखें।

* दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां  जलाएं।

*  बेडरूम को खूब सजा संवार कर रखें, वहां गंदगी न फैलाएं रखें। इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है। 

* प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं। 

* बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल खिड़की अथवा बैड के सामने न रखें।

* अच्छी नींद व अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेड रूम को शांत रंगों से सजाएं। तकिया ज्यादा सुंदर न सजाएं। ज्यादा सुन्दर तकिए के आस-पास काफी ऊर्जा एकत्रित हो जाती है जो आपकी नींद खराब करती है।

* बेडरूम के अंदर कभी भी गमले व पौधे न सजाएं, इनमें से रात को निकलने वाली कार्बन डाईआक्साइड स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। हम अधिकतर समय बेड रूम में बिताते हैं, अतः बेडरूम खुला व हवादार होना चाहिए। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!