मूर्तियों की तोडफ़ोड़ पर भाजपा से नाराज दिखे अन्ना हजारे, कह दी यह बड़ी बात

Edited By Updated: 07 Mar, 2018 04:06 PM

anna hazare shows his anger on vandalization of statue

त्रिपुरा में मूर्तियो की तोड़ फोड़ पर अन्ना हजारे भाजपा से कुछ नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि मूर्तियों की तोडफ़ोड़ सही नहीं है।

जम्मू: त्रिपुरा में मूर्तियो की तोड़ फोड़ पर अन्ना हजारे भाजपा से कुछ नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि मूर्तियों की तोडफ़ोड़ सही नहीं है। जिन्होंने इन्हें बनाया था क्या वे पालग थे? मूर्तियां उनके काम की निशानी हैं। देश में बढ़ रही असहिष्णुता पर उन्होंने कहा कि जब लोग सत्ता में आ जाते हैं तो कुर्सी का नशा उनके सिर पर चढक़र बोलने लगता है। अन्ना हजारे जम्मू के एक दिन के दौरे पर आए हुए हैं।


जम्मू कश्मीर में सीमाओं पर बढ़ते तनाव पर हजारे ने कहा कि सबसे बड़ा प्रश्र तो यह है कि कब तक जवान यूं ही मरते रहेंगे। उन्होंने कहा, अपने घर का आदमी जब जााता है तब पता चलता है कि दुख क्या होता है। अब इतने जवान मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी युद्ध के हित में नहीं रहे। कोई भी तनाव भारत को फिर बीस वर्ष पीछे धकेल देगा पर अगर पाकिस्ताननहीं मान रहा है तो एक ही बार में फैसला हो जाए।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!