Edited By ,Updated: 10 Feb, 2015 06:26 AM

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को रैस्ट हाऊस में 265 जनता की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को हल करने के...
अम्बाला छावनी (जतिन): खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को रैस्ट हाऊस में 265 जनता की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को हल करने के आदेश पारित किए, साथ ही जनसमस्याओं को लटकाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 67 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी लोगों को स्वच्छ पेयजल, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए दफ्तरों में भटकना पड़ता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. विनोद गुप्ता, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र नागपाल, पी.सी. सैनी, रोशन लाल, जे.एस. विर्क सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा पार्षद ललिता प्रसाद तथा रवि सहगल, सतपाल ढल व डिम्पल आदि मौजूद थे।
अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने के आदेश : नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध निर्माण की शिकायतों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने ई.ओ. प्रदीप कुमार को आदेश दिए कि ऐसे अतिक्रमणों को हटाने में न केवल पुलिस का सहयोग लें बल्कि अतिक्रमण हटवाने में बाधा बनने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि जो गांव हाल ही में नगर निगम में शामिल होने वाले गांवों में पंचायतों की जमीनों का रिकार्ड उन्हें तलब किया है। क्रास रोड नंबर 10 पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण संबंधी शिकायत के बारे में उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर निगम को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए।
रजिस्ट्रियों में धांधली मामले की सरकार कर रही है जांच : मंत्री अनिल विज ने कहा कि छावनी व सिटी में पिछले 2 वर्षों में रजिस्ट्रियों को करवाने को लेकर हुई धांधलियों के संबंध में सरकार द्वारा जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आने पर पूरे मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
150 फुट लम्बी सीवरेज लाइन बिछाने का आदेश : पुराने आलू गोदाम के निवासियों ने पिछले जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री से मांग सीवरेज लाइन बिछाने की मांग की थी इसी मांग को देखते हुए मंत्री ने की मांग पर पूरा करते हुए क्षेत्र में 150 फुट लंबी सीवरेज लाइन बिछाने तथा पारस नगर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
महेशनगर से रामबाग तक बनेगा नया नाला : मंत्री के दरबार में महेशनगर क्षेत्र के लोगों ने गंदे पानी की सप्लाई व नाले की कई समस्याएं सामने रखी थीं, इसके समाधान को देखते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया कि महेशनगर से रामबाग तक नए नाले का निर्माण करने के साथ-साथ गुडग़ुडिय़ा नाले के धरातल को भी पक्का करने के आदेश जारी किए गए हैं तथा भविष्य में इन नालों की सफाई मशीन के द्वारा करवाई जाएगी।
जैनरिक दवाइयों के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र : जैनरिक दवाइयों के मामले में चल रही धांधली के संबंध में उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में वह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर इसे ठीक करवाने का अनुरोध करेंगे। दरबार में लोगों ने बताया कि कुछ दवा विके्रता व डाक्टर जैनरिक दवाइयों पर लिखे मूल्य अनुसार बहुत मोटी राशि वसूल कर रहे हैं जबकि इनका वास्तविक मूल्य काफी कम है।