‘लोगों में खतरनाक हद तक’ ‘बढ़ रही हिंसा की प्रवृत्ति’

Edited By ,Updated: 17 Jun, 2023 04:30 AM

increasing propensity for violence   to an alarming extent

लोगों में असहनशीलता और क्रोध की भावना अत्यधिक बढ़ती जा रही है।

लोगों में असहनशीलता और क्रोध की भावना अत्यधिक बढ़ती जा रही है। इसका परिणाम हिंसक घटनाओं के रूप में निकल रहा है तथा बेगाने ही नहीं, पीड़ितों के परिजन तक इन घटनाओं में शामिल पाए जाने लगेे हैं। 
पिछले एक सप्ताह में हुई चंद घटनाओं का विवरण नीचे दिया जा रहा है:- 

  • 15 जून को नाभा (पंजाब) में एक नवविवाहित युवती की लाश बरामद हुई, जिसकी घरेलू कलह के चलते हत्या करने के बाद उसका पति शव को घर में ही छोड़ कर चला गया था। 
  • 15 जून को ही दिल्ली के नांगलोई इलाके में मामूली झगड़े में 2 नाबालिगों ने एक नाबालिग की हत्या कर दी और फरार हो गए।
  • 15 जून को ही फरीदाबाद (हरियाणा) के ‘भांखरी’ गांव में सरकारी टैंकी से पानी भरने को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़े में लाठी, डंडे और लोहे की छड़ से हमले के चलते एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई।
  • 14 जून को कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में 2 वर्ष पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भागी युवती के अपनी 5 महीने की बच्ची तथा प्रेमी के साथ अचानक वापस आ जाने पर उसके पति ने तीनों पर चाकू और लाठी से ताबड़-तोड़ वार करके उन्हें मार डाला। 
  • 14 जून को ही फिरोजपुर (पंजाब) के ‘मक्खू’ के गांव कुस्सूवाला में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और स्वयं ही पुलिस के पास शिकायत दे दी कि 3-4 लोगों ने घर में घुस कर उसको मार डाला है। 
  • 14 जून को ही मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद के चलते उसे गले लगा कर उसकी पीठ से सटाकर गोली चला दी जो उसकी पत्नी की छाती को चीरते हुए उसकी छाती में भी घुस गई और दोनों ने दम तोड़ दिया। 
  • 14 जून को ही पुलिस ने मुक्तसर (पंजाब) जिले के गांव ‘बुर्ज सिधवां’ में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार करके वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया। महिला ने अपने पति के चरित्र पर शक के चलते इस घटना को अंजाम दिया। 
  • 14 जून को ही कोरबा (छत्तीसगढ़) में अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को शराब पिला कर उसकी हत्या कर दी।  
  • 13 जून को बेंगलूरू (कर्नाटक) में एक महिला फिजियोथैरेपिस्ट अपनी मां की गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसका शव सूटकेस में डाल कर स्वयं ही पुलिस थाने में समर्पण करने पहुंच गई।
  • 13 जून को ही अमलोह (पंजाब) के गांव खनियान में एक युवक ने नशे की तलब पूरी करने के लिए अपनी 82 वर्षीय दादी की हत्या करके मोबाइल और सोने के गहने लूट लिए।
  • 13 जून को ही बांका (बिहार) के ‘विश्वम्भर चक’ गांव में एक व्यक्ति ने अपने पेड़ से आम तोडऩे पर एक बच्चे को पीट-पीट कर मार डाला।
  • 12 जून को ‘चतरा’ (झारखंड) में 10 रुपए मांगने पर गुस्साए एक व्यक्ति ने गला दबा कर अपने 12 वर्षीय बेटे को मार डाला।
  • 11 जून को हिसार (हरियाणा) में सुबह-सवेरे एक प्रापर्टी डीलर ने अपने घर आए 2 सालों के साथ किसी बात पर विवाद हो जाने पर उन्हें और अपनी पत्नी को गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया।
  • 9 जून को रायपुर (उत्तर प्रदेश) सदर थाना क्षेत्र के गांव ‘समोदिया’ में टी.वी. सीरियल देख रही महिला ने अपने पति के कहने पर टी.वी. बंद नहीं किया तो उसके पति ने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी।

उक्त चंद उदाहरणों से स्पष्टï है कि देशवासियों में ङ्क्षहसक प्रवृत्ति कितना गंभीर रूप लेती जा रही है। झारखंड की ‘कोलहान यूनिवॢसटी’ में मनोविज्ञान के प्रोफैसर डा. धर्मेंद्र कुमार के अनुसार समाज में ऐसी घटनाओं का बड़ा कारण आज की जटिल जीवनशैली से उपजी समस्याएं व मानसिक विकार हैं।

अत: सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक संस्थाओं द्वारा इस तरह के मामलों में कठोरतापूर्वक और त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि इस कुप्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके और ऐसी घटनाएं न हों। -विजय कुमार

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!