‘अपराधियों के आगे बेबस पुलिस’ उसकी नाक तले हो रहे अपराध!

Edited By Updated: 28 Jan, 2026 05:48 AM

police helpless against criminals   crimes happening right under their noses

सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद देश में अपराधी तत्वों की गतिविधियां लगातार जारी हैं। इनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि येे न सिर्फ पुलिस थानों के अंदर घुस कर बल्कि थानों के आसपास बिना किसी डर के पुलिस की नाक तले वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।  यहां तक...

सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद देश में अपराधी तत्वों की गतिविधियां लगातार जारी हैं। इनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि येे न सिर्फ पुलिस थानों के अंदर घुस कर बल्कि थानों के आसपास बिना किसी डर के पुलिस की नाक तले वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 
यहां तक कि अपराधियों को पकडऩे के लिए जाने वाले चंद पुलिस कर्मियों पर समाज विरोधी तत्व हमले तक कर रहे हैं जिससे विभाग की बदनामी भी हो रही है। इनकी मात्र 1 महीने की घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :

* 26 दिसम्बर, 2025 को ‘मेरठ’ (उत्तर प्रदेश) के ‘सठला’ गांव में एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया तथा एक पुलिस कर्मी को अर्धनग्न कर पीटने और उसकी पिस्तौल छीनने के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। 
* 28 दिसम्बर, 2025 को ‘बांदा’ (उत्तर प्रदेश) में जमीन का विवाद सुलझाने गई पुलिस की टीम पर 7 लोगों ने गंडासों और लात-घूंसों से हमला कर दिया तथा एक सिपाही का गला घोंटने की कोशिश की। 
* 30 दिसम्बर, 2025 को ‘भोपाल’ (मध्य प्रदेश) के ‘निशातपुरा’ में अपराधी को पकडऩे गई पुलिस का इलाके की महिलाओं ने रास्ता रोक दिया और पुलिस कर्मियों से मारपीट की।
* 2 जनवरी, 2026 को ‘उत्तर 24 परगना’ (पश्चिम बंगाल) में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पुलिस के वाहन को घेर कर गांव वालों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया जिससे 6 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। 
* 12 जनवरी, 2026 को ‘इरोड’ (तमिलनाडु) में बदमाशों ने 2 पुलिस थानों के निकट स्थित 2 बैंकों के ए.टी.एम. तोडऩे की कोशिश की। 
* 15 जनवरी, 2026 को ‘कटिहार’ (बिहार) के एक पुलिस थाने में 2 युवक वहां से पिस्तौल चुरा कर फरार हो गए। 
* 19 जनवरी, 2026 को ‘फतेहाबाद’ (हरियाणा) जिले के ‘गजुवाला’ गांव में एक पारिवारिक झगड़े का निपटारा करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे एक कांस्टेबल को गहरी चोट लगी। यही नहीं, आरोपियों ने पुलिस की सहायता के लिए पहुंची दूसरी टीम पर भी हमला करके कई पुलिस वालों को घायल कर दिया।

* 22 जनवरी, 2026 को ‘दिल्ली’ के सफदरजंग एन्क्लेव के रोज गार्डन में नशा कर रहे कुछ नशेडिय़ों ने वहां गश्त कर रहे पुलिस के हैड कांस्टेबल पर हमला करके उसकी सॢवस पिस्टल छीन कर उस पर गोली चला दी। सौभाग्यवश गोली गलत दिशा  में चली जाने से कांस्टेबल की जान बच गई 
* 24 जनवरी, 2026 को ‘पेराम्बलुर’ (तमिलनाडु) में एक शातिर अपराधी को लेकर जा रही पुलिस टीम पर आरोपी के साथियों ने देसी बमों से हमला करके 2 पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
* 24 जनवरी, 2026  को ही ‘दिल्ली’ के गोविंदपुरी इलाके में चोर एक ‘नैक्सा फ्राक्स’ कार को ईंटों पर खड़ी करके उसके चारों टायर खोल कर ले गए। कार के मालिक ने यह कार 4 दिन पहले ही खरीदी थी।
* 24 जनवरी, 2026 को ही ‘लुधियाना’ (पंजाब) में चोरों ने एक ए.एस.आई. की कार का लॉक तोड़ कर उनकी 9 एम.एम. सॢवस पिस्टल, 10 कारतूस, मैगजीन व पासपोर्ट सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। 
इसी दिन चोरों ने फिरोजपुर रोड पर पुलिस कमिश्रर के कार्यालय के निकट स्थित एक मकान से दिन-दिहाड़े सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। 

* 25 जनवरी, 2026 को ‘नाभा’ (पंजाब) में 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने  बाजार में किरच (तेजधार हथियार) से हमला करके हैड कांस्टेबल अमनदीप सिंह की हत्या तथा उनके भाई नवदीप सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 
* 27 जनवरी, 2026 को ‘जमुई’ (बिहार) के ‘गिद्धौर’ थाना के ठीक सामने स्थित एक डाक्टर के घर में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। 
उक्त घटनाओं से स्पष्टï है कि पुलिस अपराधी तत्वों के सामने किस कदर बेबस है। अत: पुलिस को अधिक चाक-चौबंद करने, पुलिस के काम में बाधा डालने और उस पर हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की तुरन्त जरूरत है।—विजय कुमार 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!