चुनावों में छूट रहीं बयानों की ‘फुलझड़ियां’ और आरोपों के ‘पटाखे’

Edited By ,Updated: 12 Nov, 2023 05:19 AM

sparklers  of statements are missing in elections

वैसे चुनाव तो पांच राज्यों में हो रहे हैं, परंतु आरोप-प्रत्यारोप और बेतुकी बयानबाजी की फुलझडिय़ां सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छूट रही हैं, जिनकी कुछ झलकियां निम्र में दर्ज हैं :

वैसे चुनाव तो पांच राज्यों में हो रहे हैं, परंतु आरोप-प्रत्यारोप और बेतुकी बयानबाजी की फुलझडिय़ां सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छूट रही हैं, जिनकी कुछ झलकियां निम्र में दर्ज हैं :

प्रियंका गांधी ने झुंझुनू (राजस्थान) के अरडावता गांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के लिफाफे में राहत, बचत और बढ़त है, जबकि मोदी का लिफाफा खाली है। उनकी घोषणा खोखली है।’’ हाल ही मेंं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा मध्य प्रदेश की इंदौर-1 सीट से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने एक चुनावी सभा में यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘‘जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा तथा मैं उसे 51,000 रुपए दूंगा।’’

‘मामा’ के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी को ‘मिसगाइडेड मिसाइल’ बताते हुए कहा, ‘‘उद्योगपतियों को दिल्ली में बैठ कर गाली देते हैं और यहां उद्योगपति सेठ कमल नाथ को सी.एम. फेस बना दिया है।’’ एक अन्य रैली में शिवराज सिंह चौहान ने राहुल और प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘दोनों भाई-बहन झूठ बोलते हैं, इनका भरोसा क्या करना! कांग्रेस की सरकार बनने पर वह सब योजनाएं बंद कर देगी। न ही लाडली रहेगी और न ही बहना रहेगी।’’ शिवराज सिंह चौहान के उक्त बयान के जवाब में कमल नाथ (कांग्रेस) ने कहा कि ‘‘शिवराज सिंह चौहान जब तक झूठ नहीं बोल लेते, उन्हें  खाना हजम नहीं होता और अब तो वह दुगनी रफ्तार से झूठ बोल रहे हैं।’’ 

सतना के चित्रकूट में शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है। मुझे इससे कोई मतलब नहीं कि कोई खुद को फकीर और मामा बोले। मेरे लिए तो आप भ्रष्ट हैं।मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह मामा हैं। रिश्ता निभाने से बनता है, वर्ना कंस भी मामा ही था।’’ इटारसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक चुनावी सभा में विरोधियों को ललकारा, ‘‘मैं कहती हूं कि मोदी शेर है, तुमसे जो बन पड़े कर लो।’’ मध्य प्रदेश के गंधवानी से विधायक और कांग्रेस के उम्मीदवार ‘उमंग सिंघार’ के प्रचार वाहन की तलाशी के दौरान उडऩ दस्ते ने पौने 2 लाख रुपए मूल्य की 13 पेटी बीयर, 7 पेटी रम और  6 पेटी व्हिस्की जब्त की।

छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण सीट से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल को हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान कुछ लोगों ने पीट डाला और कालर पकड़ कर घसीटा। इस पर टिप्पणी करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, ‘‘उसके सामने किसी को गुंडा कहना ‘गुंडा’ शब्द की बेइज्जती है। उस जैसे गुंडे को भला कौन पीट सकता है!’’कवर्धा की एक सभा में असम के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्व सरमा (भाजपा) ने कहा, ‘‘कांग्रेस को वोट देना मतलब बाबर को बढ़ावा देना है।’’इसके जवाब में रायपुर में भूपेश बघेल ने हिमंत बिस्व सरमा पर बरसते हुए कहा, ‘‘उसे आता क्या है। अभी-अभी कांग्रस छोड़ कर भाजपा में गया है। इसलिए ज्यादा बोल रहा है। नया-नया मुल्ला है। प्याज ज्यादा खाएगा।’’

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक अधिकारियों ने 18.13 करोड़ रुपए नकद, 1.37 करोड़ रुपए मूल्य की शराब, 4.07 करोड़ रुपए के अन्य नशीले पदार्थों सहित लगभग 66.88 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री पकड़ी है। हर बार चुनाव नए-नए रंग दिखाते हैं जिनमें कभी हास्यास्पद बयानों की फुलझडिय़ां छूटती हैं तो कभी गंभीर आरोपों के बम फूटते हैं। इन चुनावों में भी ऐसा ही हो रहा है।—विजय कुमार 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!