‘महिलाओं के विरुद्ध बलात्कार और हिंसा लगातार जारी’ अब विदेशी महिलाएं भी होने लगीं शिकार!

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 04:23 AM

violence against women continues

‘नैशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो’ (एन.सी.आर.बी.) के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में देश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के 4.28 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो 2022 में बढ़ कर 4.45 लाख तथा हाल ही में आई एन.सी.आर.बी. की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में इनकी संख्या और भी...

‘नैशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो’ (एन.सी.आर.बी.) के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में देश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के 4.28 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो 2022 में बढ़ कर 4.45 लाख तथा हाल ही में आई एन.सी.आर.बी. की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में इनकी संख्या और भी बढ़कर 4.48 लाख हो गई और इसमें लगातार वृद्धि जारी है। 
हद यह है कि अब तो विदेश से भारत में खेलने आने वाली महिला खिलाड़ी भी सुरक्षित नहीं हैं और भारत भ्रमण के लिए आने वाली विदेशी महिलाओं के विरुद्ध भी यौन अपराध तथा हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके मात्र पिछले 4 महीनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

* 25 जून को फिल्मों, टी.वी. विज्ञापनों, गीतों और धारावाहिकों में ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ का काम करने वाले एक युवक ने घूमने-फिरने और विज्ञापनों की शूटिंग के लिए ‘उदयपुर’ (राजस्थान) आई एक फ्रांसीसी युवती को किसी मोबाइल कम्पनी का विज्ञापन दिलवाने का झांसा देकर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर डाला। आरोपी युवक को बाद में चित्तौडग़ढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया ।
* 2 अगस्त को पुलिस ने भारत घूमने आई एक विदेशी महिला को ‘बीकानेर’ (राजस्थान) के ‘लालगढ़’ इलाके के एक होटल में डिनर के बहाने ले जाकर उससे बलात्कार करने वाले ‘पुष्पराज’ नामक युवक को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व आरोपी ने युवती का भरोसा जीतने के लिए उसे एक कैफे में ले जाकर उसके साथ पार्टी भी की थी।
ऐसे ही कुछ समय पहले ‘राजस्थान’ के ही ‘चूरू’ में एक नाबालिग विदेशी लड़की के साथ बलात्कार करने का मामला भी सामने आया था।
* 6 अगस्त को ‘पटना’ पहुंची नेपाल की रहने वाली एक महिला की मदद करने का भरोसा देकर एक व्यक्ति ‘पटना जंक्शन’ से उसे अपने साथ ले गया और उससे  बलात्कार कर डाला। पीड़ित महिला का कहना है कि वह तो पारिवारिक सदस्यों की प्रताडऩा से बचने के लिए पटना पहुंची थी, परंतु यहां आकर तो वह उससे भी बड़ी मुसीबत में फंस गई।

* 7 सितम्बर को ‘गुरुग्राम’ (हरियाणा) में ‘मानेसर’ के आई.एम.टी. चौक फ्लाई ओवर के निकट ‘युगांडा’ की रहने वाली एक महिला का खून से लथपथ अद्र्धनग्न शव बरामद हुआ। 
* और अब 25 अक्तूबर को ‘आई.सी.सी. महिला क्रिकेट विश्व कप-2025’ में भाग लेने आईं 2 आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों का इंदौर (मध्य प्रदेश) में पीछा करने और एक के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों महिला क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकल कर एक कैफे की ओर जा रही थीं कि तभी 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और इनमें से एक युवक ने तो एक खिलाडिऩ को गलत तरीके से छुआ और भाग गया जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

उक्त घटनाओं से स्पष्टï है कि भारत आई विदेशी महिलाओंं के साथ इस तरह का आचरण करके चंद दरिंदे न सिर्फ देश और संबंधित राज्यों की बदनामी का कारण बन रहे हैं, बल्कि ऐसी घटनाओं से विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आएगी। यदि महिला खिलाड़ी भी इसका शिकार होने लगेंगी तो फिर खेलने के लिए भारत आने से विदेशी महिलाएं संकोच करने लगेंगी। इसके परिणामस्वरूप खरीदारी और लेन-देन प्रभावित होने से देश बहुमूल्य विदेशी मुद्रा से भी वंचित होगा। भारत में तो अतिथि को देवता के समान (अतिथि देवो भव:) माना जाता है, तथा उक्त घटनाएं भारत की युगों से चली आ रही इस परम्परा का खुला उल्लंघन है। अत: इस तरह की घटनाओं में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध तुरंत और कठोरतम कार्रवाई करने की जरूरत है क्योंकि जहां एक ओर इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की बदनामी होती है, वहीं सम्बन्धित देशों के साथ कूटनीतिक सम्बन्धों पर भी भारी असर पड़ता है।—विजय कुमार 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!