नई कलर स्कीम और मामूली अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई 2023 BonnevilleT100

Edited By Akash sikarwar,Updated: 03 Aug, 2022 11:37 AM

2023 bonnevillet100 launched with new color scheme and minor updates

Triumph motorcycles India ने इंडियन मार्केट के लिए मंगलवार (2अगस्त) को नई प्रीमियम रेट्रो क्रूजर बाइक 2023 BonnevilleT100 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपए रखी गई है। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि इस प्रीमियम क्रूज़र रेट्रो को...

ऑटो डेस्क: Triumph motorcycles India ने इंडियन मार्केट के लिए मंगलवार (2अगस्त) को नई प्रीमियम रेट्रो क्रूजर बाइक 2023 BonnevilleT100 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपए रखी गई है। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि इस प्रीमियम क्रूज़र रेट्रो को 3 कलर ऑप्शन- जेट ब्लैक, फ्यूजन व्हाइट के साथ कार्निवल रेड और टेंजरीन के साथ मेरिडियन ब्लू में पेश किया गया है।

Triumph Bonneville T100

एक्सटीरियर लुक की बात करें तो, इसमें नई पेंट स्कीम के अलावा इसके स्टाइल में हल्के बदलाव शामिल किए गए है। लेकिन अगर इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें मौजूदा बाइक की तरह ही सिग्नेचर राउंड हेडलाइट, रबर पैड के साथ टियर-ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक, पीशूटर एग्जॉस्ट और वायर-स्पोक व्हील्स का दिए गए हैं।  

2023 Triumph Bonneville T100

नई 2023 Bonneville T100 बाइक  के इंजन में कोई बदलाव न करते हुए पहले की तरह ही 900cc इंजन दिया गया है, जोकि 7,400 rpm पर 64.1 bhp की पावर और 3,750 rpm पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। और इसके इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

2023 Triumph Bonneville T100 Debuts At Rs 9.59 Lakh In India

आपको बता दें कि इसकी कीमत कलर के हिसाब से निर्धारित की गई है,जिसमें जेट ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत 9.59 लाख रुपये है, फ्यूजन व्हाइट के साथ कार्निवल रेड की कीमत 9.89 लाख रुपये है और मेरिडियन ब्लू विद टेंजेरीन की कीमत 9.89 लाख रुपये रखी गई है। इसी के साथ इसका मुकाबला Kawasaki Z650 RS से होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!