अब इस शहर में भी उपलब्ध होंगे Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने किया ऐलान

Edited By Radhika,Updated: 27 Sep, 2022 05:55 PM

ather energy s electric scooters will now be available in this city too

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कोलकाता में भी अवेलेबल होंगे। कंपनी ने कोलकाता में अपनी पहली डीलरशिप खोली है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 50,000 से...

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कोलकाता में भी अवेलेबल होंगे। कंपनी ने कोलकाता में अपनी पहली डीलरशिप खोली है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 50,000 से ज़्यादा के यूनिट्स के प्रोडक्शन का काम पूरा किया है। इसके अलावा केरल में भी लोगों द्वारा एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही यह भी बता दें कि एथर एनर्जी ने रांची, पुणे और चेन्नई में भी 3 नए एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं। आइए जानते हैं कि एथर के दोनो ई-स्कूटर्स की कीमत फीचर्स के बारे में-

New 2022 Ather 450X electric scooter specs leak: New battery, increased  range and added features

Ather 450X- 
Ather 450X ई-स्कूटर कई सारे एडवांस फीचर्स जैसे- ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि से लैस है। इसके अलावा इसमें एक 3.24 kWh बैटरी पैक दिया गया है। जो इको मोड में 105 Km की रेंज, राइड मोड में 85 Km की रेंज और स्पोर्ट मोड में 75 Km की रेंज प्रदान करता है। इसमें दिया गया बैटरीपैक 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह ईलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकंड में 40Kmph की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 80Kmph की है। 

Ather 450x and Ather 450 Plus price hike in india know charging and range -  फुल चार्ज में 80KM रेंज, 5,500 रुपये महंगा हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें  नई कीमत

Ather 450 Plus- 
Ather 450 Plus ई-स्कूटर में 2.6 kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है। जो इको मोड में 85 किमी, राइड मोड में 70 किमी और स्पोर्ट मोड में 60 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसमें शामिल किया गया बैटरीपैक 22 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसकी स्पीड की बात करें तो 450 Plus मात्र 3.9 सेकंड में 40 Kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वही इसकी टॉप स्पीड 80 kmph की है। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!