Edited By Radhika,Updated: 24 Sep, 2022 05:48 PM

टेस्ला की अमेरिकी राइवल कंपनी फिस्कर भारत में अगले साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इसे जुलाई 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को भारत में Ocean नाम से पेश किया जाएगा।
ऑटो डेस्क: टेस्ला की अमेरिकी राइवल कंपनी फिस्कर भारत में अगले साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इसे जुलाई 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को भारत में Ocean नाम से पेश किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इसके लॉन्चिंग के बाद अगले कुछ सालों में देश में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित करेगी।
वर्तमान समय में कंपनी की यह एसयूवी अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध है। इस SUV में निकल और आयरन बेस्ड बैटरी दी गई है। इसी के साथ इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। यह कार सिंगल चार्ज पर 563 किमी का सफर तय करती है। इसे लेकर फिस्कर का यह दावा भी है कि उनकी SUV आपातकालीन स्थिति में घर को भी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कर सकती है।

फिस्कर की अपकमिंग एसयूवी की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अमेरिकी मार्केट में यह कार 37,500 डॉलर में सेल के लिए उपलब्ध हैं है, जो भारतीय रुपए के हिसाब से तकरीबन 30.5 लाख रुपये है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इसे ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि अभी के लिए कंपनी इस कार को अमेरिका से इंपोर्ट करेगी,जिसके चलते इसकी कीमत में बढ़ोतरी होना स्वभाविक है।
<>