जानिए बीते सप्ताह क्या कुछ खास रहा रहा टू-व्हीलर सेगमेंट में

Edited By Radhika,Updated: 18 Mar, 2023 01:04 PM

know what was special in the two wheeler segment last week

इस हफ्ते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई सारे टू-व्हीलर्स लॉन्च हुए हैं। इनमें से कुछ वाहन भारत और कुछ विदेशों में लॉन्च किए गए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं और जानते हैं कि कौन से टू-व्हीलर लॉन्च हुए हैं और कौन से लॉन्च होने की तैयारी में हैं

ऑटो डेस्क: इस हफ्ते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई सारे टू-व्हीलर्स लॉन्च हुए हैं। इनमें से कुछ वाहन भारत और कुछ विदेशों में लॉन्च किए गए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं और जानते हैं कि कौन से टू-व्हीलर लॉन्च हुए हैं और कौन से लॉन्च होने की तैयारी में हैं

PunjabKesari

Bajaj Pulsar NS200 और NS160-

बजाज ने पल्सर NS200 और पल्सर NS160 के 2023 पुनरावृत्तियों को लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 1.47 लाख और 1.35 लाख रुपये रखी गई है।

PunjabKesari

Hero Shine 100-

Honda ने भारत में भी Hero Splendor को टक्कर देने के लिए शाइन 100 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 64,900 रुपए की अफोर्डेबल प्राइज़ पर लॉन्च किया है। इस बाइक को कम्यूटर बाइक के रुप में पेश किया गया है।

PunjabKesari

Kawasaki Z900RS-

कावासाकी ने 3 साल बाद Z900RS के साथ वापसी की है। कंपनी ने इसे रेट्रो-स्टाइल कावासाकी बाइक के तौर पर पेश किया है।

PunjabKesari

Royal Enfield Inceptor 650 Continental GT 650-

रॉयल एनफील्ड ने भी बीते दिनों इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पेश कर दिया है। इन दोनों बाइक्स को नए अलॉय व्हील और कई अन्य अपडेट्स के साथ पेश किया  है।  

PunjabKesari

Ola Limited Edition S1-

ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का  लिमेटेड होली एडिशन शोकेस किया, जो अब तक का सबसे शानदार दिखने वाला ओला स्कूटर है।

Kawasaki Eliminator -

एलिमिनेटर को कावासाकी ने जापान में अनवील किया है।

<>

 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!