Lexus LM को भारत में मिली 100 यूनिट्स की बुकिंग

Edited By Radhika,Updated: 28 Sep, 2023 01:35 PM

lexus lm gets booking of 100 units in india

लेक्सस इंडिया ने भारत में मौजूद अपनी लग्जरी एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग्स शुरु कर दी है। कंपनी का दावा है कि अबतक इसे 100 से ज़्यादा बुकिंग्स मिली हैं।

ऑटो डेस्क: लेक्सस इंडिया ने भारत में मौजूद अपनी लग्जरी एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग्स शुरु कर दी है। कंपनी का दावा है कि अबतक इसे 100 से ज़्यादा बुकिंग्स मिली हैं।

Lexus LM receives over 100 bookings in India

बता दें कि 2024 लेक्सस एलएम टोयोटा के जीए-के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ड़िजाइन के लिए एक बड़े, सीधे ग्रिल, चिकने एलईडी हेडलैंप और एक रैपराउंड एलईडी लाइट बार दिए हैं। इसके अलावा यह 4 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में अवेलेबल है। इंटीरियर में रिक्लाइनिंग सीट्स, 23-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 48-इंच वाइडस्क्रीन डिस्प्ले, एमपीवी फोल्ड-आउट टेबल, हीटेड आर्मरेस्ट, यूएसबी पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, रीडिंग लाइट, वैनिटी मिरर जैसी सुविधाएं दी हैं।

भारत में, लेक्सस एलएम 350एच 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड के साथ अवेलेबल है, जो 247 बीएचपी और 239 एनएम उत्पन्न करता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!