Suzuki Motorcycle India के नए MD बने Kenichi Umeda

Edited By Updated: 04 Apr, 2023 04:29 PM

suzuki motorcycle india appoints kenichi umeda as managing director

Suzuki Motorcycle India ने Kenichi Umeda को अपना नया MD नियुक्त करने की घोषणा की है। इससे पहले Satoshi Uchida इस पद पर नियुक्त थे। कंपनी ने बताया कि बतौर प्रबंध निदेशक (MD) उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसलिए Suzuki ने अब Kenichi Umeda को नया MD...

ऑटो डेस्क. Suzuki Motorcycle India ने Kenichi Umeda को अपना नया MD नियुक्त करने की घोषणा की है। इससे पहले Satoshi Uchida इस पद पर नियुक्त थे। कंपनी ने बताया कि बतौर प्रबंध निदेशक (MD) उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसलिए Suzuki ने अब Kenichi Umeda को नया MD नियुक्त करने का ऐलान किया है। 

PunjabKesari
कंपनी ने केनिची उमेदा को MD के पद के साथ घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट दोनों ही जगहों पर कंपनी की स्थिति को बढ़ाने और उसे मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। Suzuki आधिकारिक बयान में कहा कि उमेदा को ऑटोमोबाइल सेक्टर में 27 साल से अधिक समय का अनुभव है।

PunjabKesari
Kenichi Umeda ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा कि ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव उत्पादों और समाधानों को वितरित करना सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए प्राथमिकता रही है। वह भारतीय और विदेशी बाजारों में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की स्थिति को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे। उनके पास विभिन्न वैश्विक बाजारों में 27 साल से अधिक का मूल्यवान उद्योग अनुभव है।

PunjabKesari
बता दें Suzuki Motorcycle India देश में सुजुकी हायाबूसा, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, सुजुकी जिक्सर एसएफ, सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स, सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी, सुजुकी कटाना और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइकों की बिक्री करती है। वहीं कंपनी सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और सुजुकी अवेनिस जैसे स्कूटर्स भी बेचती है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!