Tata altroz पर मिल रहा है 1.5 महीने का वेटिंग पीरियड
Edited By Radhika,Updated: 28 Nov, 2023 05:26 PM

इस महीने टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड बढ़ा दिया है। इसके पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट पर 4 से 6 महीने की प्रतीक्षा अवधि मिल रही है।
ऑटो डेस्क: इस महीने टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड बढ़ा दिया है। इसके पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट पर 4 से 6 महीने की प्रतीक्षा अवधि मिल रही है।
बता दें कि अल्ट्रोज़ में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। पहला इंजन द्वारा संचालित है। पहला नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो रूप से क्रमशः 85bhp और 108bhp जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 89bhp और 200Nm देता है। दोनों इंजन को छह-स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
इसके अलावा टाटा मोटर्स नवंबर में 35,000 का डिस्काउंट दे रही है। इसका फायदा नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।