Edited By Radhika,Updated: 28 Dec, 2022 01:53 PM

टोयोटा ने बहुप्रतीक्षित इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18.30 लाख से लेकर 28.97 लाख तक जाती है। कंपनी द्वारा इसके लि पहले से 50,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू की जा चुकी है और यह कार इनोवा क्रिस्टा के साथ सेल की जाएगी।
ऑटो डेस्क: टोयोटा ने बहुप्रतीक्षित इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18.30 लाख से लेकर 28.97 लाख तक जाती है। कंपनी द्वारा इसके लि पहले से 50,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू की जा चुकी है और यह कार इनोवा क्रिस्टा के साथ सेल की जाएगी।
Toyota Innova Hycross एक्सटीरियर-
नई इनोवा के एक्सटीरियर में एक बड़ी ग्रिल, हेडलैंप,DRLs और टर्न इंडिकेटर्स के दिए गए हैं। वही इसके रियर में रूफ माउंटेड स्पॉइलर, चंकी एलईडी टेल-लाइट्स, और ब्लैक-आउट रियर बम्पर मिलता है।

Toyota Innova Hycross : इंटीरियर
क्रिस्टा का तुलना मे हाइक्रॉस का इंटीरियर काफी अलग है। इसमें मल्टी- लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है। वही इसके हाइब्रिड ट्रिम में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हाइक्रॉस के टॉप वेरिएंट में डार्क चेस्टनट लेदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। जबकि लोअर वेरिएंट में ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी है।
Toyota Innova Hycross : एडिशन और फीचर लिस्ट
टोयोटा हाईक्रॉस को कुल 5 वेरिएंट्स - G, GX, VX, ZX और ZX(O) में पेश किया है। इसका टॉप वेरिएंट- पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स से लैस है। जबकि अन्य फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ,लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और प्री-कोलिशन सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और ईएसपी शामिल है। एमपीवी के निचले वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर दोहरे एयरबैग और टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं।