कार के लिए क्यों जरूरी हैं ट्यूबलेस टायर, जानिए फायदे

Edited By Updated: 03 Oct, 2016 11:29 AM

why tubeless tyre is necessary for car know advantages

रोजमर्रा की जिंदगी में कार यूज करने पर इसके टायरों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। कार चाहे कितनी भी अच्छी या महंगी हो इसके टायर्स की क्वालिटी अहम भूमिका निभाती है।

नई दिल्लीः रोजमर्रा की जिंदगी में कार यूज करने पर इसके टायरों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। कार चाहे कितनी भी अच्छी या महंगी हो इसके टायर्स की क्वालिटी अहम भूमिका निभाती है। टायर के पंक्चर होने की स्थिति में कई बार चालक को मुसीबतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ट्यूबलेस टायर्स की टेक्नोलॉजी ने हमारी कई समस्याओं को कम कर दिया है। आइए, जानते हैं कि ट्यूबलेस टायर आपकी कार के लिए क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं।

ट्यूबलेस टायर के फायदे -

1. परफॉरमेंस

ट्यूब वाले टायर के मुकाबले ट्यूबलेस टायर हल्के होते हैं, जिसक गाड़ी के वजन पर काफी असर पड़ता है और इसकी वजह से गाड़ी और अच्छा परफॉर्म भी करती है। ट्यूबलेस टायर जल्दी गर्म भी नहीं होते।

2. सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से ट्यूबलेस टायर ज्यादा भरोसेमंद हैं। साधारण टायर में अलग से ट्यूब लगी हुई होती है जो टायर को शेप देता है। ऐसे में जब अंदर लगी ट्यूब पंक्चर हो जाती है तो ड्राइवर गाड़ी से कंट्रोल खो देता है और दुर्घटना की संभावना बन जाती हैं।
अगर आपकी गाड़ी में ट्यूबलेस टायर लगे हैं तो ये टायर खुद ही रिम के चारों ओर एयरटाइट सील लगा लेते है जिससे हवा टायर से बाहर नहीं निकलती। पंक्चर होने की स्थिति में हवा काफी धीरे धीरे बाहर निकलती है और ऐसे में ड्राइवर को गाड़ी रोकने या टायर पंचर की दुकान पर पहुंचने का काफी समय मिल जाता है। 

3. टिकाऊ
आपको बता दें कि ट्यूबलेस टायर, साधारण टायर से ज्यादा टिकाऊ होता हैं। अगर आप छोटी यात्रा पर जा रहे हैं तो कई बार पंक्चर होने की स्थिति में बिना रुके अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। इस स्थिति में टायर को कोई नुकसान भी नहीं होता। लेकिन अगर टायर की हवा पूरी तरह निकल चुकी हो तो ऐसी स्थिति में गाड़ी चलाना नुकसानदायक हो सकता है।

4. मेंटेनेंस
ट्यूबलेस टायर्स की मेंटेनेंस काफी किफायती होती है। पंक्चर रिपेयर कराने के लिए भी इसमें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। पंक्चर रिपेयर करने के लिए सबसे पहले पंक्चर वाली जगह पर स्ट्रिप लगाई जाती है और फिर रबर सीमेंट की मदद से उस जगह को भर दिया जाता है। ट्यूबलेस टायर को रिपयेर करने वाले किट किसी भी टायर शॉप पर आसानी से उपलब्ध हैं। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!