सरकारों को गिरा सकती है एक उंगली

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 05:10 AM

a finger can topple governments

अचानक मेरी विनम्र तर्जनी उंगली गर्व करने लगी है। इतने सालों में, यह एक आज्ञाकारी छोटा सा जीव रहा है। दिशा बताता, लिफ्ट के बटन दबाता, चाय में चीनी मिलाता और कभी-कभी मेरे कुत्ते को हिलाता जब वह मेरी चप्पल चबाता है। क्योंकि जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो...

अचानक मेरी विनम्र तर्जनी उंगली गर्व करने लगी है। इतने सालों में, यह एक आज्ञाकारी छोटा सा जीव रहा है। दिशा बताता, लिफ्ट के बटन दबाता, चाय में चीनी मिलाता और कभी-कभी मेरे कुत्ते को हिलाता जब वह मेरी चप्पल चबाता है। क्योंकि जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो इस उंगली ने एक नया रवैया अपना लिया है।

जैसे ही मैंने सुबह का कप उठाया, उसने कहा, ‘‘अब मैं सबसे महत्वपूर्ण हूं! मेरा एक छोटा सा दबाव पूरे देश को बदल सकता है!’’ मैंने तर्क करने की कोशिश की। मैंने कहा, ‘‘तुम बढ़ा-चढ़ाकर कह रही हो।’’ तुम 10 उंगलियों में से बस एक उंगली हो।’’ उंगली ने आत्मसंतुष्ट होकर कहा, ‘‘हां,लेकिन मैं चुनी हुई हूं। चुनाव आयोग ने खुद यह आदेश दिया है। मतदान के दिन, वे मुझे एक शाही बैंगनी निशान से सम्मानित करेंगे । यह इस बात का प्रमाण है कि लोकतंत्र मेरे आगे नतमस्तक है! आपके हाथ की कोई और उंगली यह दावा नहीं कर सकती।’’
सच है, है न? बाईं तर्जनी उंगली पर लगाई गई वह अमिट स्याही, इस साधारण उंगली को राष्ट्रीय नायक बना देती है। कुछ दिनों तक वह बैंगनी रंग के गर्व से सजी घूमती रहती है  जबकि बाकी सभी उंगलियां खामोश ईष्र्या से देखती रहती हैं।

और वह स्याही कितनी चमकती है! कोई भी साबुन,सैनिटाइजर या रगड़ कर उसे मिटा नहीं सकता। अगर आपने गलत व्यक्ति को वोट दिया है तो अपराधबोध भी उसे नहीं धो सकता। यह एक ऐसा टैटू है जो न सिर्फ यह दर्शाता है कि आप कहां रहे हैं  बल्कि यह भी कि आपने क्या किया है,आपकी पसंद क्या है। यह अपनी आवाज और अपनी जिम्मेदारी का प्रतीक है। लेकिन मुझे मानना होगा कि मेरी उंगली का गर्व गलत नहीं है। क्योंकि एक क्षण के लिए, यह लोकतंत्र ही है जो सीधा खड़ा है, आरोप लगाने के लिए नहीं  बल्कि पुष्टि करने के लिए इशारा कर रहा है कि  मैंने वोट दिया है। और फिर भी, हम कितनी जल्दी उस गर्व को मिटने देते हैं! एक बार स्याही गायब हो जाए तो उसकी असली कीमत भी मिट जाती है। हम भ्रष्टाचार, बलात्कार, लिंचिंग और टूटे वादों पर उंगली उठाना बंद कर देते हैं। इसकी बजाय हम सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने और राजनीतिक चुटकुले फॉरवर्ड करने में इसका इस्तेमाल करते हैं।

‘‘ क्या तुम्हें पता है कि मुझे सबसे ज्यादा क्या दुख देता है?’’  आज मेरी उंगली ने रूठ कर पूछा। ‘‘5 साल में बस एक बार ही मेरी अहमियत होती है! तुम मुझे सैल्फी के लिए दिखाते हो, फिर भूल जाते हो कि मैं हूं भी!’’अब क्या?’’ मैंने आह भरी। मैं इससे इंकार नहीं कर सकता। क्योंकि यह सच है। मेरी यह छोटी सी उंगली, अगर सही तरीके से इस्तेमाल की जाए  तो सरकारों को गिरा सकती है  ईमानदारों को ऊपर उठा सकती है और सत्ता में बैठे लोगों को याद दिला सकती है कि उन्हें किसने यहां बिठाया है। तो हां, मेरी विनम्र तर्जनी उंगली को गर्व करने का पूरा हक़ है। क्योंकि दोष दिखाने वाली उंगलियों से भरे इस देश में, यह उंगली देश को सही दिशा दिखा रही है। और जब आप अपनी तस्वीर बैंगनी रंग की उस राजसी छटा में गुदवाते हुए देखें तो उसे ऊंचा लहराने दें, अहंकार में नहीं बल्कि कृतज्ञता में। क्योंकि यह सिर्फ आपकी उंगली पर लिखा एक निशान नहीं है। यह एक राष्ट्र की कहानी पर एक नागरिक के हस्ताक्षर हैं। अब क्या यह अंगूठे की सलामी भी नहीं होगी?-दूर की कौड़ी राबर्ट क्लीमैंट्स
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!