बाल मजदूरी की वजह गरीबी कम और ‘लालच’ ज्यादा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jun, 2018 12:33 AM

due to child labor poverty reduction and more greed

प्रतिवर्ष जून के महीने में 12 तारीख को विश्व स्तर पर एक ऐसा दिवस मनाया जाता है जो इंसानियत के नाते तो अपना महत्व रखता है लेकिन सरकार या जनता को उससे कोई ज्यादा सरोकार नहीं रहता। हमारे देश में नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप मनाने की औपचारिकता हर...

प्रतिवर्ष जून के महीने में 12 तारीख को विश्व स्तर पर एक ऐसा दिवस मनाया जाता है जो इंसानियत के नाते तो अपना महत्व रखता है लेकिन सरकार या जनता को उससे कोई ज्यादा सरोकार नहीं रहता। हमारे देश में नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप मनाने की औपचारिकता हर वर्ष निभाई जाती है लेकिन दुनिया में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि बालपन या बचपन भी जिंदगी का हिस्सा होता है। इन्हें 4-5 साल का होते ही काम करने भेज दिया जाता है।

यह काम भीख मांगने से लेकर घरेलू काम, ढाबे पर बर्तन साफ  करना, पंक्चर लगाना, भ_ी में कोयला झोंकना, खतरनाक कैमिकल से कपड़े या चमड़े की रंगाई करना, कांच की चूडिय़ां या दूसरी चीजें बनाने का है। इन्हें शायद बड़ी उम्र वाला कभी न करे और करने के लिए मान भी जाए तो काम के मुताबिक मेहनताने की मांग करे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस को मनाने की शुरूआत इसलिए की गई कि दुनियाभर में इन कामों को बच्चों से न कराया जाए और बच्चे वह काम करें जो उन्हें बचपन का एहसास दिलाए मतलब कि उनका काम पढऩा-लखना, खेलना-कूदना और हल्की शरारत करना ही हो। हम बच्चों को देश का भविष्य कहते नहीं थकते लेकिन प्रश्न यह है कि क्या मजदूरी करने वाले ये बच्चे देश का भविष्य नहीं हैं।

इस दिन बहुत खोजने पर भी किसी अखबार या चैनल में इस महत्वपूर्ण विषय पर कोई लेख, बहस या घोषणा नहीं मिली सिवाय एक अंग्रेजी अखबार में इस समस्या को जड़-मूल से समाप्त करने का संकल्प लेकर चलने वाले कैलाश सत्यार्थी के लेख के, जबकि यह समस्या अपने ही देश में इतनी विकराल है कि अगर कोई संवेदनशील समाज हो तो वह विचलित हुए बिना न रहे।

मजबूरी या बहाना : दुनिया की बात क्या करें, भारत में ही बाल मजदूर हजारों-लाखों में नहीं, करोड़ों में हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर ये करोड़ों बच्चे भीख मांगकर या मजदूरी न करके पढ़-लिखकर कुछ बनने की राह पर चलने लगते तो देश को कितना सामाजिक और आर्थिक लाभ होता। असलियत यह है कि बाल मजदूरी की मजबूरी को गरीबी का बहाना बनाकर टाल दिया जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि यह हमारा लालच, दबंगई, शोषण करने की मानसिकता और जोर-जबरदस्ती करने से लेकर बच्चों पर जुल्म करने तक की आदत है जो बाल मजदूरी को खत्म करने में सबसे ज्यादा आड़े आती है। इसके आगे कानून की कड़ाई का भी कोई अर्थ नहीं।

सोच बदलनी होगी : चलिए एक और दृश्य का एहसास कराते हैं। परिवार में एक ओर साफ  ड्रैस पहने बच्चे स्कूल जाने को तैयार हैं और घर में उन्हीं की उम्र का नौकर या नौकरानी भी है तो इन एक ही उम्र के बच्चों की सोच का अंदाजा लगाइए। एक को हुक्म चलाना है तो दूसरे को हुक्म मानना है। अगर उससे कोई चूक हो गई तो सजा मिलना तय है। अगर उसने फ्रिज में से कोई मिठाई या स्वादिष्ट वस्तु मुंह में रख ली या अगर कहीं आपके बच्चे का पुराना खिलौना भी उसने बाल सुलभ उत्सुकता से छू भर लिया तो उसे चोर मानकर मारपीट कर लहूलुहान करने में कोई देर नहीं लगाते। 

एक दूसरा सीन है। किसी कारखाने, दुकान में गर्मी-सर्दी व बरसात में दिन-रात भूखे पेट या रूखी-सूखी रोटी खाकर काम करने वाले 8-9 से 12-14 साल तक के बालक की जरा-सी गलती पर उसे यातना, उत्पीडऩ और यौनाचार तक सहन करना पड़ता है। उनका खोया बचपन लौटाने का काम करने में जितना पुण्य मिल सकता है उतना शायद सभी तीर्थों की यात्रा और धार्मिक स्थलों, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघर के चक्कर लगाने और पूजा-पाठ करने से भी न मिले। यह करने के लिए किसी रॉकेट साइंस की नहीं, बस सच को समझने और सोच को बदलने की जरूरत है।

आंकड़ों की बात करें तो विकासशील देशों में 5-14 वर्ष की आयु के लगभग चौथाई बच्चे मजदूरी करते हैं जिनमें उनकी सेहत के लिए खतरनाक काम करने वाले भी उसका लगभग चौथाई हैं। इनमें से ज्यादातर अपने मालिक की यौन इच्छाओं की पूॢत करने के लिए भी मजबूर किए जाते हैं। ये लोग स्वयं तो उनके साथ दुराचार करते ही हैं बल्कि अपने मेहमानों से लेकर अधिकारियों और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस को भी उन्हें बंधुआ मजदूर के रूप में पेश कर देते हैं। यह कितनी भयावह स्थिति है इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि बड़े होकर तीन-चौथाई लोगों का अपराधी बनने का कारण बचपन में बाल मजदूरी के दौरान उनके साथ हुआ अत्याचार और यौन शोषण है। देहाती इलाकों में यह सबसे ज्यादा होता है और अब शहरों में भी ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।

समाधान : बाल मजदूरी का सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह होता है कि इन बच्चों को पढ़ाई-लिखाई बेकार लगने लगती है क्योंकि मालिकों द्वारा उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि स्कूल के नाम से ही उन्हें चिढ़ होने लगती है। उनके मन में यह भर दिया जाता है कि पढऩे के बाद भी उनकी आमदनी जिंदगी भर उतनी नहीं होगी जितनी अभी हो रही है। वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए यह कहना गलत होगा कि केवल गरीबी ही इसका कारण है बल्कि उनके माता-पिता का लालच और कारखानेदारों द्वारा उनका मानसिक और शारीरिक शोषण है।

बाल मजदूरी को रोकने के लिए जो कानून हैं उनका इस्तेमाल जिस ढिलाई से होता है उसमें राजनीतिक दबाव और घूसखोरी के साथ पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा अपराधी के पकड़े न जाने का पूरा इंतजाम भी है। विडम्बना यह है कि बाल मजदूरी उन्मूलन में लगी संस्थाओं और उनके संचालकों की सहायता करने के स्थान पर उनके काम में रोड़ा अटकाने, उन्हें ही कसूरवार ठहराने से लेकर उन पर हमला करवाने तक की साजिशें की जाती हैं।

बचपन बचाओ आंदोलन के प्रवर्तक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी पर कई बार हुए जानलेवा हमले इसकी छोटी-सी बानगी है। इस हालत में सरकार और कानून से ज्यादा उम्मीद रखने की बजाय प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आना होगा।
pooranchandsarin@gmail.com      पूरन चंद सरीन  

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!