बच्चों के साथ दुव्र्यवहार के लिए मां को 60 साल की जेल

Edited By ,Updated: 27 Feb, 2024 05:55 AM

mother jailed for 60 years for abusing children

एक समय के लोकप्रिय यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों लोगों को पालन-पोषण की सलाह देने वाली अमरीका के उटाह की 6 बच्चों की मां रूबी फ्रांके ने एक न्यायाधीश द्वारा उन्हें 60 साल की जेल की सजा सुनाए जाने से पहले अपने बच्चों को शारीरिक और भावनात्मक रूप से...

एक समय के लोकप्रिय यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों लोगों को पालन-पोषण की सलाह देने वाली अमरीका के उटाह की 6 बच्चों की मां रूबी फ्रांके ने एक न्यायाधीश द्वारा उन्हें 60 साल की जेल की सजा सुनाए जाने से पहले अपने बच्चों को शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताडि़त करने के लिए रोते हुए माफी मांगी। मई से अगस्त 2023 तक फ्रांके ने अपने 2 बच्चों के लिए ‘एकाग्रता शिविर जैसी सैटिंग’ बनाई जो उस समय 9 और 11 वर्ष के थे। वह नियमित रूप से उन्हें पर्याप्त भोजन, पानी, मनोरंजन और बिस्तर देने से इंकार करती थीं और उन्हें दूसरों से अलग कर देती थीं। बच्चों को गर्मी में गर्म कंक्रीट पर घंटों और कभी-कभी कई दिनों तक खड़े रहने के लिए मजबूर किया जाता था तथा उन्हें पीटा जाता था और नियमित रूप से उनके हाथ-पैर बांध दिए जाते थे। 

चोटें इतनी गंभीर थीं कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। राज्य अभियोजन वकील एरिक क्लार्क ने कहा, ‘‘अगर बड़े बच्चों में भागने और पड़ोसी से पुलिस को बुलाने के लिए कहने की हिम्मत नहीं होती तो भगवान ही जानता है कि वे उस स्थिति में कितने समय तक जीवित रह सकते थे।’’ 

फ्रांके जो सोशल मीडिया पर अपनी सख्त पालन-पोषण शैली का दस्तावेजीकरण करने के लिए जानी जाती थीं, को पिछले साल 30 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उस समय कहा था कि फ्रांके के ये दोनों बच्चे कुपोषित लग रहे थे और एक के घाव खुले हुए थे तथा उसकी कलाई और  टखनों  पर टेप लगा हुआ था। फ्रांके ‘पैसेंजर्स’ नामक यू-ट्यूब चैनल की होस्ट थीं, जिसे बाद में मंच से हटा दिया गया। वीडियो में उन्होंने अपने 6 बच्चों के जीवन का दस्तावेजीकरण किया और अपनी पालन-पोषण रणनीतियों का वर्णन किया जिसमें अपने बच्चों को खाना बंद करके दंडित करना भी शामिल था। चैनल को हटाए जाने से पहले उनके लगभग 25 लाख सबसक्राइबर्स थे। उन्होंने मंगलवार को खेद व्यक्त किया और कहा कि वह इसके लिए ‘पूरी जवाबदेही’ लेती हैं।    

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!