पुरानी फाइल ने खोले चुनाव आयोग के झूठ

Edited By Updated: 15 Oct, 2025 04:14 AM

old files expose election commission s lies

वोटर  लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण या एस.आई.आर. का बुनियादी झूठ पकड़ा गया है। इस झूठ का पर्दाफाश उस दस्तावेज से हुआ, जिसे चुनाव आयोग पिछले तीन महीनों से छुपा रहा था। यह दस्तावेज है वर्ष 2003 में बिहार की वोटर लिस्ट में हुए गहन पुनरीक्षण की फाइनल...

वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण या एस.आई.आर. का बुनियादी झूठ पकड़ा गया है। इस झूठ का पर्दाफाश उस दस्तावेज से हुआ, जिसे चुनाव आयोग पिछले तीन महीनों से छुपा रहा था। यह दस्तावेज है वर्ष 2003 में बिहार की वोटर लिस्ट में हुए गहन पुनरीक्षण की फाइनल गाइडलाइंस।

किस्सा यूं है कि जब से बिहार में एस.आई.आर. का आदेश आया, तब से चुनाव आयोग ने एक ही रट लगाई हुई है- ‘‘हम तो वही कर रहे हैं जो 2003 में हुआ था। इसमें नया क्या है? आप ऐतराज क्यों कर रहे हैं?’’ लेकिन अचरज की बात यह है कि चुनाव आयोग ने 2003 की फाइल कभी भी सार्वजनिक नहीं की। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए अपने 789 पेज के हलफनामे के साथ भी दायर नहीं की। जब कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह सवाल उठाया गया कि ‘अच्छा यह दिखाएं, कि आपने 2003 में क्या किया था?’ तो आयोग चुप्पी साध गया। जब पारदॢशता एक्टीविस्ट अंजलि भारद्वाज ने आर.टी.आई. के जरिए इस आदेश की प्रति मांगी तो चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। और जब पत्रकारों ने पूछा तो चुनाव आयोग के सूत्रों ने जवाब दिया कि फाइल गुम हो गई है। साफ था कि चुनाव आयोग कुछ छुपा रहा था लेकिन सही सूचना किसी के पास थी नहीं।

आखिर यह छुपा-छिपी का खेल खत्म हुआ और पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने इस दस्तावेज को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया। 1 जून, 2002 को चुनाव आयोग द्वारा जारी यह 62 पेज का दस्तावेज अब सार्वजनिक हो चुका है। उसे पढऩे के बाद समझ आता है कि आखिर चुनाव आयोग इस दस्तावेज को दबाकर क्यों बैठा था- क्योंकि इसमें जो लिखा है, वह एस.आई.आर.  संबंधी चुनाव आयोग के तीनों बुनियादी दावों का खंडन करता है। चुनाव आयोग का पहला झूठ यह है कि 2003 में सभी मतदाताओं ने गणना पत्र या एन्यूमरेशन फॉर्म भरे थे। यही नहीं, पिछली बार सारी प्रक्रिया 21 दिनों में पूरी कर ली गई थी। उसी तर्ज पर इस बार भी फॉर्म भरवाए गए और पूरा एक महीने का समय दिया गया। लेकिन 2003 की गाइडलाइंस कुछ और ही कहानी बताती है। इस दस्तावेज से यह साफ है कि 2003 में किसी भी मतदाता से कोई एन्यूमरेशन फॉर्म नहीं भरवाया गया था। उन दिनों चुनाव आयोग के स्थानीय प्रतिनिधि के बतौर  बी.एल.ओ. की जगह एन्यूमरेटर हुआ करता था। उन्हें निर्देश था कि वे घर-घर जाकर पुरानी मतदाता सूची में संशोधन करें। संशोधित सूची को नए सिरे से लिखा जाता था और उस पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर करवाए जाते थे। सामान्य वोटर के लिए न कोई फॉर्म था, न कोई समय सीमा और न ही फॉर्म न भरने पर लिस्ट से अपने आप नाम कट जाने का डर। यानी इस बार एस.आई.आर. में जो हुआ है उसका कोई दृष्टांत नहीं था। 

चुनाव आयोग का दूसरा झूठ यह है कि 2003 में दस्तावेजों की शर्त बहुत कड़ी थी, तब मतदाताओं को केवल चार दस्तावेजों का विकल्प दिया गया था, जबकि अब 11 दस्तावेज स्वीकार किए जा रहे हैं। लेकिन गाइडलाइंस बताती हैं कि 2003 में किसी से कोई दस्तावेज मांगा ही नहीं गया था। दस्तावेज केवल उन लोगों से मांगे गए थे जो किसी दूसरे प्रदेश से आकर पहली बार अपने पूरे परिवार का वोट बनवा रहे थे। या उनसे, जिनके बारे में शक था कि वे अपनी आयु ठीक नहीं बता रहे हैं या अपना सामान्य निवास गलत बता रहे हैं। यानी पिछली बार कुछ-एक अपवाद को छोड़कर किसी से कोई दस्तावेज मांगा ही नहीं गया था, कोई सार्वभौमिक दस्तावेज सत्यापन नहीं हुआ था। इसके ठीक उलट एस.आई.आर. में हर व्यक्ति से कोई न कोई कागज मांगा गया था, या तो 2003 की वोटर लिस्ट में नाम का प्रमाण या फिर 11 दस्तावेजों में कोई एक। गनीमत थी कि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उस सूची में आधार कार्ड जोड़ दिया।

चुनाव आयोग का तीसरा और सबसे बड़ा झूठ यह है कि 2003 में नागरिकता का सत्यापन हुआ था। चुनाव आयोग का कहना था कि 2003 की वोटर लिस्ट में जो लोग थे, उनकी नागरिकता पहले ही जांची जा चुकी है। इसलिए अब बाकी लोगों से दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। यहां फिर पुराना दस्तावेज इस झूठ का भंडाफोड़ करता है। इन गाइडलाइन्स में सभी वोटरों की नागरिकता की जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी। उलटे पुरानी गाइडलाइंस के पैरा 32 में साफ लिखा है कि एन्यूमरेटर का काम नागरिकता की जांच करना नहीं है। 

पिछले आदेश के अनुसार नागरिकता का प्रमाण केवल दो स्थितियों में मांगा जा सकता था। या तो ऐसा इलाका हो, जिसको राज्य सरकार ने ‘विदेशी बाहुल्य क्षेत्र’ घोषित कर रखा हो। अगर ऐसे इलाके में कोई नया व्यक्ति वोट बनाने आए, जिसके परिवार के किसी व्यक्ति का वोट न हो तो उसकी नागरिकता की जांच की जा सकती थी। या फिर तब, जब किसी व्यक्ति के बारे में लिखित आपत्ति आए कि वह भारत का नागरिक नहीं है। उस स्थिति में आपत्ति करने वाले को उस व्यक्ति के विदेशी होने का प्रमाण देना होता था। उसके अलावा न किसी की जांच होती थी, न किसी का नाम इस आधार पर काटा जा सकता था। पुरानी गाइडलाइंस में साफ लिखा है कि अगर किसी का नाम पूर्व स्थापित वोटर लिस्ट में है तो उसे वजन दिया जाएगा। इस बार चुनाव आयोग ने विदेशी को चिन्हित करने का काम अपने हाथ में ले लिया। पिछली बार यह दायित्व सरकार का था, चुनाव आयोग का नहीं।

मतलब यह कि चुनाव आयोग का यह दावा कि वह एस.आई.आर. में 2003 की गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को दोहरा रहा है, सरासर झूठ साबित हो चुका है। यही नहीं, चुनाव आयोग द्वारा 2003 की मतदाता सूची में शामिल निर्वाचकों को दस्तावेजों से छूट देने का प्रावधान भी आधारहीन साबित हो चुका है। देखना है कि अब चुनाव आयोग बिहार के बाद अन्य राज्यों में एस.आई.आर. के पक्ष में क्या तर्क गढ़ता है।-योगेन्द्र यादव
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!