Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Nov, 2025 04:17 PM

शेयर बाजार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर किताब ‘रिच डैड, पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दावा किया है कि दुनिया के शेयर बाजार, खासकर अमेरिकी बाजार, जल्द ही एक “मैसिव क्रैश” का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह गिरावट इतनी बड़ी होगी...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर किताब ‘रिच डैड, पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दावा किया है कि दुनिया के शेयर बाजार, खासकर अमेरिकी बाजार, जल्द ही एक “मैसिव क्रैश” का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह गिरावट इतनी बड़ी होगी कि इसका असर भारत समेत पूरी दुनिया के बाजारों पर दिखेगा।
कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “वॉल स्ट्रीट में जल्द ही बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। निवेशकों के लाखों डॉलर डूब सकते हैं, इसलिए अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करें और पोर्टफोलियो में तुरंत बदलाव करें।”
कहां लगाएं पैसा?
कियोसाकी के अनुसार, निवेशकों को अब अपने पैसे सुरक्षित निवेश साधनों (Safe Investments) की ओर मोड़ना चाहिए। उन्होंने सोना, चांदी, बिटकॉइन और इथेरियम जैसे विकल्पों में निवेश की सलाह दी। उनका कहना है कि ये एसेट्स महंगाई और बाजार की गिरावट से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने लिखा- “गोल्ड, सिल्वर, बिटकॉइन और इथेरियम आपको सुरक्षित रख सकते हैं। आने वाले समय में अपना ध्यान रखें।”
क्रिप्टो और गोल्ड पर भरोसा
कियोसाकी ने बताया कि फिलहाल बिटकॉइन करीब 1,04,782 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जो अक्टूबर में 1,26,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ चुका है। उन्होंने इसे निवेशकों के लिए “बेहतरीन खरीदारी का मौका” बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सोना और चांदी हमेशा से सबसे भरोसेमंद विकल्प रहे हैं और इनका डिजिटल फॉर्मेट (ETF या डिजिटल गोल्ड) अब निवेश के लिए बेहतर विकल्प बन रहा है।
पहले भी दे चुके हैं चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब रॉबर्ट कियोसाकी ने ऐसी चेतावनी दी हो। कोविड महामारी के बाद 2022 में भी उन्होंने बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट आने की बात कही थी। इस बार भी उनका कहना है कि वैश्विक आर्थिक हालात, ब्याज दरों में बदलाव और निवेशकों की आक्रामक ट्रेडिंग से बाजार में भारी उथल-पुथल हो सकती है।