Stock Splits: अगले हफ्ते दो कंपनियों का स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को होगा फायदा

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 06:24 PM

stock splits for two companies next week will benefit small investors

अगले हफ्ते शेयर बाजार में Mini Diamonds India Ltd और Computer Age Management Services Ltd (CAMS) अपने स्टॉक स्प्लिट को लेकर चर्चा में रहेंगे। दोनों कंपनियों ने एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। इन तारीखों से पहले शेयर रखने वाले निवेशक इस...

बिजनेस डेस्कः अगले हफ्ते शेयर बाजार में Mini Diamonds India Ltd और Computer Age Management Services Ltd (CAMS) अपने स्टॉक स्प्लिट को लेकर चर्चा में रहेंगे। दोनों कंपनियों ने एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। इन तारीखों से पहले शेयर रखने वाले निवेशक इस कॉर्पोरेट ऐक्शन का पूरा लाभ उठा सकेंगे। आमतौर पर स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य शेयरों की कीमत कम कर उन्हें अधिक किफायती बनाना और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना होता है।

Mini Diamonds India का स्टॉक स्प्लिट

लैब-ग्रोन डायमंड और ज्वेलरी प्रोसेसिंग कंपनी Mini Diamonds India Ltd (सिक्योरिटी कोड: 523373) ने 2 दिसंबर 2025 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी अपने शेयर का फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹2 करने जा रही है। स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी लेकिन कुल निवेश वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कीमत भी उसी अनुपात में समायोजित होने की संभावना है, जिससे नए निवेशकों के लिए स्टॉक अधिक आकर्षक बन सकता है।

यह भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन, लगाया 91 लाख रुपए का जुर्माना, ग्राहकों से जुड़ा है मामला

CAMS भी करेगी स्टॉक स्प्लिट

म्यूचुअल फंड सर्विसिंग इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी Computer Age Management Services Ltd (CAMS) (सिक्योरिटी कोड: 543232) ने भी इसी हफ्ते स्टॉक स्प्लिट घोषित किया है। कंपनी ने 5 दिसंबर 2025 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है। CAMS भी अपने शेयर का फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹2 करेगी। इसके शेयर पहले से ही निवेशकों के बीच लोकप्रिय हैं और स्प्लिट के बाद ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है।

स्टॉक स्प्लिट से निवेशकों को क्या फायदा?

स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की बाजार कीमत कम हो जाती है, जिससे नए और छोटे निवेशक आसानी से इसमें निवेश कर पाते हैं। कंपनी का मार्केट कैप या निवेशकों की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता, लेकिन लिक्विडिटी बढ़ने से शेयर में खरीद-बिक्री तेज हो सकती है।

Mini Diamonds और CAMS दोनों ने समान अनुपात में स्प्लिट का फैसला लिया है, जिससे दोनों स्टॉक्स में एक्स-डेट से पहले तेजी और ट्रेडिंग गतिविधि बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी ये सर्विस

आने वाले हफ्ते पर निवेशकों की नजर

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी सप्ताह स्टॉक स्प्लिट की रणनीति देखने वाले निवेशकों के लिए अहम रहेगा। दोनों कंपनियों में एक्स-डेट तक अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है। अब ध्यान इस बात पर रहेगा कि स्प्लिट के बाद नए निवेशकों की दिलचस्पी कितनी बढ़ती है और शेयर कीमत किस दिशा में आगे बढ़ती है।

 

यह भी पढ़ें: Silver hit record high: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना नवंबर के सबसे ऊंचे स्तर पर, जानें तेजी का कारण
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!