अडाणी समूह के शेयरों में आई तेजी, अडाणी एंटरप्राइजेज एक महीने के उच्चतम स्तर पर बंद

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Mar, 2023 08:16 PM

adani enterprises closed at the highest level in a month

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए और इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार छह दिन तक बढ़ते हुए एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

नेशनल डेस्क: अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए और इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार छह दिन तक बढ़ते हुए एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

समूह के शेयरों में कुछ ने अपने ऊपरी सर्किट स्तर को भी छुआ। इससे पहले समूह ने कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये (90 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक) का कर्ज चुकाया है और महीने के अंत तक ऐसे सभी शेष ऋणों का भुगतान करेगा। इसके बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। एनएसई और बीएसई ने सोमवार को कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे से बाहर कर दिया जाएगा।

लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.86 प्रतिशत चढ़कर 2,039.65 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीसेज) के शेयर 3.22 प्रतिशत बढ़कर 712.75 रुपये पर बंद हुए। अडाणी पावर 186.75 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन 819.90 रुपये पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 619.60 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस 861.90 रुपये पर और अडाणी विल्मर 461.15 रुपये पर बंद हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!