Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Jun, 2025 11:46 AM

एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के भयावह हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही यह उड़ान टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 274 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे का असर सिर्फ भावनात्मक नहीं,...
बिजनेस डेस्कः एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के भयावह हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही यह उड़ान टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 274 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे का असर सिर्फ भावनात्मक नहीं, बल्कि एयरलाइन की कारोबारी स्थिति पर भी साफ दिखने लगा है। घटना के बाद यात्रियों के मन में डर बैठ गया है और इसका नतीजा यह हुआ है कि एयर इंडिया की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में करीब 20% तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि किराए में भी 8 से 15% तक की कटौती की गई है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बुकिंग पर असर
IATO अध्यक्ष के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद इंटरनेशनल रूट्स पर बुकिंग में 18-22% और घरेलू फ्लाइट्स में 10-12% तक की गिरावट आई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह रुझान फिलहाल अस्थायी और भावनात्मक प्रतिक्रिया जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि समय के साथ स्थिति सामान्य हो सकती है, क्योंकि एयर इंडिया पर किसी प्रणालीगत सुरक्षा चूक का आरोप नहीं है और DGCA जैसे नियामक संस्थानों ने इसकी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के पालन की पुष्टि की है।
एयरफेयर में नरमी, कैंसिलेशन में उछाल
- हादसे के बाद एयर इंडिया ने किराये में भी कटौती की है।
- डोमेस्टिक रूट्स पर किराया 8-12% कम हुआ है
- इंटरनेशनल रूट्स, खासकर यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया की उड़ानों पर 10-15% तक की कमी देखी गई है।
गोसायन के अनुसार, टिकट कैंसिलेशन में भी बढ़ोतरी हुई है, खासकर कॉरपोरेट ट्रैवलर्स और हाई एंड वेकेशन यात्रियों के बीच, जिन्होंने वैकल्पिक एयरलाइनों का रुख किया है।