ऑडी ने लांच कि‍या A4 का डीजल वेरि‍एंट, टॉप स्‍पीड 237 kmph

Edited By ,Updated: 13 Feb, 2017 05:49 PM

audi launches diesel variant of a4 sedan priced rs 40 lakh

जर्मनी की लग्‍जरी कार कंपनी ऑडी ने सोमवार को अपने ए4 सेडान के डीजल वेरि‍एंट को लांच कि‍या है। कंपनी ने इसकी कीमत 40.2 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) रखी है। इसमें 2.0 लीटर फोर सि‍लैंडर इंजन लगाया है जो 190 एचपी की मैक्‍सि‍मम पावर देता है।

नई दि‍ल्‍लीः जर्मनी की लग्‍जरी कार कंपनी ऑडी ने सोमवार को अपने ए4 सेडान के डीजल वेरि‍एंट को लांच कि‍या है। कंपनी ने इसकी कीमत 40.2 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) रखी है। इसमें 2.0 लीटर फोर सि‍लैंडर इंजन लगाया है जो 190 एचपी की मैक्‍सि‍मम पावर देता है। इसके साथ ही इसमें 7 स्‍पीड ट्रांसमि‍शन है।

कार को लांच करते हुए ऑडी इंडि‍या हेड रहि‍ल अंसारी ने कहा कि‍ ए4 30 टीएफएसआई (पैट्रोल) को मि‍ली बेहतरीन प्रति‍क्रि‍या को देखते हुए ए4 को डीजल इंजन के साथ पेश कि‍या गया है जोकि‍ ज्‍यादा पावरफुल है।   

टॉप स्‍पीड237 kmph
ऑडी की नई ए4 डीजल की टॉप स्‍पीड 237 kmph है और यह 7.7 सैकेंड में 0-100 kmph की स्‍पीड पकड़ने की क्षमता रखती है। कंपनी का दावा है कि‍ यह 18.25 kmpl का माइलेज देगी।   

भारत में ऑडी बेचती है ये मॉडल्‍स 
भारत में ऑडी कई मॉडल्‍स को बेचती है। इसमें ए3, ए4, ऑडी ए6 और ए8 है। इसके अलावा एसयूवी सेगमेंट में एक्‍यू3, एक्‍यू5, एक्‍यू7 और स्‍पोर्ट्स कार जैसे आरएस 7 स्‍पोर्ट्सबैक और आर8 वी10 आदि‍ शामि‍ल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!