भारत में WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, अकेले जनवरी में 29 लाख अकाउंट किए बैन

Edited By Yaspal,Updated: 01 Mar, 2023 10:15 PM

big action of whatsapp in india 29 lakh accounts banned in january alone

त्वरित संदेश भेजने वाले मंच व्हॉट्सऐप ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जनवरी में 29 लाख भारतीय खातों पर रोक लगा दी। मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप ने अपनी मासिक उपयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी

नेशनल डेस्कः त्वरित संदेश भेजने वाले मंच व्हॉट्सऐप ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जनवरी में 29 लाख भारतीय खातों पर रोक लगा दी। मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप ने अपनी मासिक उपयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, उपभोक्ताओं से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इन खातों पर रोक लगाई गई है। इस कदम का मकसद मंच के दुरुपयोग को रोकना है। व्हॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवीनतम मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि 29 लाख से अधिक खातों पर जनवरी में रोक लगाई गई।'' इनमें से 10.38 लाख खाते व्हॉट्सऐप ने कोई शिकायत मिले बगैर अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित किए हैं।

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!