शेयर बाजार में DII की बड़ी हलचल, Asian Paints में बड़ी खरीदारी, ICICI Bank में भारी बिकवाली

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 01:31 PM

big dii movement in the stock market big purchase in asian paints

भारतीय शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII), खासतौर पर म्यूचुअल फंड्स, की हर हलचल पर बाजार की नज़र रहती है। जून 2025 के आंकड़े बता रहे हैं कि म्यूचुअल फंड्स ने कुछ चुनिंदा कंपनियों में जमकर निवेश किया है, जबकि कई बड़ी कंपनियों से पैसा भी...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII), खासतौर पर म्यूचुअल फंड्स, की हर हलचल पर बाजार की नज़र रहती है। जून 2025 के आंकड़े बता रहे हैं कि म्यूचुअल फंड्स ने कुछ चुनिंदा कंपनियों में जमकर निवेश किया है, जबकि कई बड़ी कंपनियों से पैसा भी निकाला गया है।

केवल 1,200 कंपनियों में DII का निवेश

हालांकि बीएसई (BSE) में 4,000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं, म्यूचुअल फंड्स ने इनमें से सिर्फ करीब 1,200 कंपनियों में निवेश किया। इनमें से भी 16 कंपनियों में 1,000 करोड़ से 10,000 करोड़ रुपए तक का निवेश हुआ है, जबकि 21 कंपनियों में 500 से 1,000 करोड़ रुपए और बाकी में 1 करोड़ से 500 करोड़ के बीच।

Asian Paints में सबसे ज्यादा निवेश

जून महीने में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे बड़ी खरीदारी Asian Paints में की, जहां उन्होंने 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया। यह निवेश उस समय हुआ जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेची। इसके अलावा Vishal Mega Mart में 7,865 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह प्रमोटर शेयर सेल के दौरान हुआ।

अन्य बड़ी निवेश वाली कंपनियां

  • बजाज फिनसर्व
  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज
  • एनटीपीसी
  • बायोकॉन
  • SBI
  • ट्रेंट
  • केन्स टेक्नोलॉजी
  • सिएमेंस एनर्जी इंडिया
  • स्विग्गी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्केम लैब्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल आदि

कहां से निकाला पैसा?

जिन कंपनियों से म्यूचुअल फंड्स ने सबसे ज्यादा पैसा निकाला है, वे इस प्रकार हैं:

  • ICICI Bank: 1,653 करोड़ रुपए की बिकवाली
  • Infosys: 1,500 करोड़ रुपए
  • Reliance Industries: 1,492 करोड़ रुपए
  • Tata Motors, Coal India, IndusInd Bank, Bharti Airtel: सभी से ₹1,000 करोड़ से अधिक की बिकवाली

इसके अलावा, 400 से ज्यादा कंपनियों से 1 करोड़ से 500 करोड़ रुपए तक की रकम निकाली गई।

  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!