Cashless Payments: भारत में रूसी टूरिस्ट के लिए बड़ी खबर, अब आसानी से कर सकेंगे कैशलेस पेमेंट

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 05:14 PM

big news for russian tourists in india easily make cashless payments

भारत घूमने आने वाले रूसी टूरिस्ट अब आसानी से कैशलेस पेमेंट कर पाएंगे। रूस के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक (Sberbank) ने भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी Cheq के साथ साझेदारी की है। बैंक का कहना है कि इस कदम से भारत और रूस के बीच पर्यटन और आर्थिक संबंध और...

बिजनेस डेस्कः भारत घूमने आने वाले रूसी टूरिस्ट अब आसानी से कैशलेस पेमेंट कर पाएंगे। रूस के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक (Sberbank) ने भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी Cheq के साथ साझेदारी की है। बैंक का कहना है कि इस कदम से भारत और रूस के बीच पर्यटन और आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।

Cheq ऐप से आसान भुगतान

Cheq ऐप (iOS और Android पर उपलब्ध) पर रजिस्ट्रेशन के लिए रूसी टूरिस्ट को पासपोर्ट और वैध भारतीय वीज़ा देना होगा। इसके बाद भारत में Cheq एजेंट से मिलकर वॉलेट एक्टिवेट किया जा सकेगा। एक्टिवेशन के बाद टूरिस्ट अपने वॉलेट को सीधे Sberbank Online से टॉप-अप कर पाएंगे और QR कोड स्कैन करके भुगतान कर सकेंगे।

Visa-Mastercard पर बैन से राहत

यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर लगे बैन की वजह से रूसी लोग विदेशों में Visa और Mastercard का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अब इस विकल्प से उन्हें कैश लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी।

UPI OneWorld से जुड़ा

Cheq, NPCI के UPI OneWorld प्रोग्राम का हिस्सा है। इसके तहत विदेशी टूरिस्ट, जिनका भारतीय बैंक अकाउंट नहीं है, भी पासपोर्ट और वीज़ा दिखाकर KYC पूरी कर UPI पेमेंट कर सकते हैं।

भारत-रूस रिश्तों को बढ़ावा

स्बेरबैंक के डिप्टी चेयरमैन एनातोली पोपोव के मुताबिक, यह सुविधा दोनों देशों के बीच टूरिज़्म, शिक्षा, माइग्रेशन और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देगी। भारतीय छात्र रूस में फीस भर सकते हैं, भारतीय वर्कर्स रूस से अपने परिवार को पैसे भेज सकते हैं और अब रूसी पर्यटक भी भारत में QR पेमेंट कर पाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!