Market will Open on Sunday: रविवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग, बजट डे पर दोहराएगा इतिहास

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 04:13 PM

budget day trading for the second time in history market open sunday

देश के शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर खास दिन आने वाला है। रविवार, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के साथ ही शेयर बाजार में सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी। यह इतिहास में दूसरा मौका होगा जब बजट डे पर रविवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। यह...

बिजनेस डेस्कः देश के शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर खास दिन आने वाला है। रविवार, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के साथ ही शेयर बाजार में सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी। यह इतिहास में दूसरा मौका होगा जब बजट डे पर रविवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। यह आजाद भारत के इतिहास में दूसरा मौका होगा जब रविवार को शेयर बाजार खुलेगा। इससे पहले 28 फरवरी 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान रविवार को बाजार खुला था। बजट से जुड़े ऐलानों का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है, जिस पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

ट्रेडिंग का समय क्या रहेगा

स्टॉक मार्केट का प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे शुरू होगा, जबकि नियमित कारोबार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा।

लगातार 9वां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को अपना लगातार 9वां बजट पेश करेंगी। बजट भाषण लोकसभा में सुबह 11 बजे शुरू होगा।

बजट डे पर बाजार का ट्रैक रिकॉर्ड कमजोर

पिछले 15 सालों के आंकड़ों के मुताबिक, बजट के दिन शेयर बाजार का प्रदर्शन औसतन कमजोर रहा है। हालांकि, बजट के बाद वाले हफ्ते में अक्सर बाजार में तेजी देखने को मिलती है। प्री-बजट सप्ताह में निफ्टी औसतन 0.52 फीसदी गिरता है, जबकि बजट के दिन निफ्टी बैंक में आमतौर पर मजबूती देखने को मिलती है।

बजट पर क्यों रहेंगी सबकी निगाहें

आम आदमी से लेकर किसान और निवेशक तक सभी की नजर बजट पर रहेगी। बजट से सरकार की आने वाले साल की आर्थिक प्राथमिकताओं का संकेत मिलता है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर भी पड़ता है।

इस बार सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस बनाए रखने की उम्मीद है। वहीं, इनकम टैक्स में बड़ी राहत की संभावना कम मानी जा रही है। मौजूदा हालात में सरकार का जोर लोकप्रिय घोषणाओं के बजाय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर रह सकता है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!