अगस्त में 2.67% बढ़ा क्रेडिट कार्ड से खर्च, भारतीयों ने किया 1.5 लाख करोड़ रुपए का ट्रॉन्जैक्शन

Edited By Updated: 27 Sep, 2023 12:58 PM

credit card spending increased by 2 67 in august indians made transactions

भारत में लगातार लोग क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। प्वाइंट ऑफ सेल (POS) और ई-कॉमर्स पेमेंट्स में दमदार बढ़ोतरी के चलते भारतीयों के बीच क्रेडिट कार्ड से खर्च जुलाई 2023 में 1.45 लाख करोड़ रुपए था जो अगस्त में 2.67 प्रतिशत बढ़कर 1.48...

बिजनेस डेस्कः भारत में लगातार लोग क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। प्वाइंट ऑफ सेल (POS) और ई-कॉमर्स पेमेंट्स में दमदार बढ़ोतरी के चलते भारतीयों के बीच क्रेडिट कार्ड से खर्च जुलाई 2023 में 1.45 लाख करोड़ रुपए था जो अगस्त में 2.67 प्रतिशत बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

PoS जिसके माध्यम से कस्टमर पेमेंट करता है, पर ट्रॉन्जैक्शन्स लगभग 6.7 प्रतिशत बढ़कर 52,961 करोड़ रुपए हो गया जबकि ई-कॉमर्स पेमेंट्स बढ़कर 95,641 करोड़ हो गया। बैंकों में, क्रेडिट कार्ड प्रमुख HDFC Bank का ट्रॉन्जैक्शन पिछले महीने के 39,403 करोड़ से 0.1 प्रतिशत घटकर अगस्त में 39,371 करोड़ हो गया।

ICICI Bank ने ट्रॉन्जैक्शन में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 26,606 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की, जबकि Axis Bank ने 0.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,752 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की। पब्लिक सेक्टर की प्रमुख स्टेट बैंक के SBI Cards से ट्रॉन्जैक्शन में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने यह खर्च 25,966 करोड़ रुपए था जो अगस्त में बढ़कर 27,414 करोड़ रुपए हो गया।

कुल कितने क्रेडिट कार्ड बैंकों ने बांटे

इस बीच, घरेलू बैंकिंग इंडस्ट्री में अगस्त में 14.1 लाख क्रेडिट कार्ड की वृद्धि देखी गई। जुलाई में क्रेडिट कार्ड्स की संख्या 8.987 करोड़ थी, जो बढ़कर 9.128 करोड़ हो गई। HDFC Bank ने कुल 1.853 करोड़ क्रेडिट कार्ड बांटे हैं और इस मामले में सबसे आगे की स्थिति बरकरार रखी है। हालांकि, पिछले महीने के हिसाब से बैंक ने 1.854 करोड़ कार्ड बांटे थे, जो थोड़ी ज्यादा संख्या थी। इस बीच, SBI Cards की संख्या 1.778 करोड़, ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.530 करोड़ और Axis Bank के कार्ड्स की संख्या 1.296 करोड़ रही।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!