UPI और क्रेडिट कार्ड एक साथ! Google Pay और Axis Bank की नई पेशकश

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 12:20 PM

upi and credit cards together a new offering from google pay and axis bank

डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने की दिशा में Google Pay और Axis Bank ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों ने UPI-पावर्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘Google Pay Flex Axis Bank Credit Card’ लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो...

बिजनेस डेस्कः डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने की दिशा में Google Pay और Axis Bank ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों ने UPI-पावर्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘Google Pay Flex Axis Bank Credit Card’ लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो रोजमर्रा के UPI पेमेंट्स के साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी एक ही प्लेटफॉर्म पर चाहते हैं।

क्या है Google Pay Flex Axis Bank Credit Card?

Google Pay Flex Axis Bank Credit Card एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड है, जिसे Axis Bank ने जारी किया है और यह RuPay नेटवर्क पर काम करता है। यह कार्ड पूरी तरह Google Pay ऐप में इंटीग्रेटेड है यानी यूजर्स को फिजिकल कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। इसका उद्देश्य UPI जैसी सरलता के साथ क्रेडिट कार्ड का अनुभव देना है।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! FD ब्याज दरों में की कटौती 

UPI और क्रेडिट का डुअल फायदा

यह कार्ड UPI पेमेंट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन भुगतान क्रेडिट लाइन से होता है। यूजर किसी भी दुकान पर लगे UPI QR कोड को स्कैन करके क्रेडिट पर पेमेंट कर सकते हैं। RuPay नेटवर्क पर आधारित होने के कारण यह कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन, लाखों मर्चेंट्स पर स्वीकार किया जाएगा।

क्यों लाया गया Flex by Google Pay?

Google के मुताबिक, भारत में फिलहाल केवल करीब 5 करोड़ लोग ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। Flex by Google Pay को इसी गैप को पाटने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बिना जटिल प्रक्रिया के डिजिटल क्रेडिट का लाभ उठा सकें। यह प्रोडक्ट खासतौर पर डिजिटल-फर्स्ट यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: Salary Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अगले साल इतने % होगी सैलरी बढ़ोतरी

ऐसे करें आवेदन

Google Pay Flex Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। यूजर Google Pay ऐप से जीरो कॉस्ट पर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें न तो किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और न ही बैंक ब्रांच जाने की। अप्रूवल मिलते ही कार्ड को कुछ ही मिनटों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे

इस कार्ड की बड़ी खासियत इसका इंस्टेंट रिवॉर्ड सिस्टम है। हर Flex ट्रांजैक्शन पर यूजर को “स्टार्स” मिलते हैं, जहां 1 स्टार = 1 रुपए के बराबर होता है। इन रिवॉर्ड्स को महीने के अंत का इंतजार किए बिना, किसी भी अगली Flex ट्रांजैक्शन में तुरंत रिडीम किया जा सकता है।

फ्लेक्सिबल रिपेमेंट की सुविधा

यूजर Google Pay ऐप के भीतर ही खर्च और बिलिंग को ट्रैक कर सकते हैं। पूरा बिल एक साथ चुकाने के साथ-साथ, जरूरत पड़ने पर EMI में बदलने का विकल्प भी मिलेगा। इससे खर्च को बेहतर तरीके से मैनेज करना आसान होगा।

यह भी पढ़ें: ...अभी और गिरेगा रुपया, डॉलर के मुकाबले जाएगा इस लेवल तक, SBI ने बताया कब आएगी रिकवरी

ऐप के अंदर पूरा कंट्रोल

Google Pay Flex Axis Bank Credit Card यूजर्स को इन-ऐप कंट्रोल भी देता है। यूजर ऐप से ही कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक, PIN रीसेट और ट्रांजैक्शन लिमिट सेट कर सकते हैं, जिससे कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनता है।

कब और किसे मिलेगा?

Flex by Google Pay की शुरुआत हो चुकी है और फिलहाल इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। Google का कहना है कि आने वाले महीनों में इस डिजिटल क्रेडिट कार्ड को ज्यादा से ज्यादा भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!