Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Jun, 2025 12:55 PM

एनवीडिया के को-फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने सिर्फ 24 घंटे में 5.54 अरब डॉलर (लगभग ₹48,000 करोड़) की कमाई कर ली है। यह उछाल कंपनी के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी के चलते देखने को मिला। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अब उनकी कुल संपत्ति 135...
बिजनेस डेस्कः एनवीडिया के को-फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने सिर्फ 24 घंटे में 5.54 अरब डॉलर (लगभग ₹48,000 करोड़) की कमाई कर ली है। यह उछाल कंपनी के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी के चलते देखने को मिला। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अब उनकी कुल संपत्ति 135 अरब डॉलर हो गई है, जिससे वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। टॉप 10 क्लब में पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ एक कदम और बढ़ाना है, जहां सर्गी ब्रिन 146 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें स्थान पर हैं।
एनवीडिया बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी
बुधवार को एनवीडिया के शेयर 4% से ज्यादा चढ़कर $154.31 पर बंद हुए, जो जनवरी में बने पुराने रिकॉर्ड को पार कर गया। इस तेजी के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.76 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गई, जिससे उसने माइक्रोसॉफ्ट (3.65 लाख करोड़ डॉलर) को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज हासिल कर लिया।
तेजी की वजह क्या रही?
एनवीडिया के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे माइक्रोन टेक्नोलॉजी की मजबूत तिमाही रिपोर्ट मानी जा रही है। माइक्रोन, हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) चिप्स बनाती है, जो एनवीडिया के AI एक्सीलरेटर में इस्तेमाल होती हैं। बेहतर नतीजों ने संकेत दिया कि AI हार्डवेयर की मांग मजबूत है, जिससे पूरे AI सप्लाई चेन को ग्रोथ का भरोसा मिला।