EPFO मेंबर के लिए खतरे की घंटी! इस नए नियम से खड़ी हो सकती है परेशानी

Edited By Updated: 13 Aug, 2025 12:21 PM

due to the new rule of epfo there will be problem in crediting pf money

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 1 अगस्त 2025 से नए UAN के लिए आधार कार्ड से फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया सिर्फ उमंग (UMANG) ऐप के जरिए पूरी की जा सकेगी। नया...

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 1 अगस्त 2025 से नए UAN के लिए आधार कार्ड से फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया सिर्फ उमंग (UMANG) ऐप के जरिए पूरी की जा सकेगी। नया नियम केवल नए कर्मचारियों पर लागू होगा। पहले से EPFO में रजिस्टर्ड और UAN धारकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

किसे हो सकती है परेशानी?

जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जिनके फोन का कैमरा सही से काम नहीं करता, उन्हें फेस ऑथेंटिकेशन में दिक्कत आ सकती है। बड़ी स्टाफिंग कंपनियां और कॉन्ट्रैक्ट पर काम कराने वाले नियोक्ता भी इस बदलाव से प्रभावित हो सकते हैं।

UAN में देरी से PF पर असर

अगर UAN नहीं बन पाया, तो कर्मचारी का PF खाता एक्टिव नहीं होगा, जिससे हर महीने PF का पैसा समय पर जमा नहीं हो पाएगा और बैलेंस अपडेट में देरी होगी।

क्यों किया गया बदलाव?

EPFO का कहना है कि यह कदम एक ही व्यक्ति के नाम पर दो UAN बनने या गलत आधार डिटेल के इस्तेमाल जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया गया है। फेस ऑथेंटिकेशन से कर्मचारियों की पहचान पूरी तरह सही तरीके से सुनिश्चित की जा सकेगी।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!