Breaking




iPhone 17 की तैयारी को झटका: Foxconn ने चीनी इंजीनियरों को भारत से वापस जाने का दिया निर्देश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jul, 2025 05:53 PM

foxconn instructs chinese engineers to return from india

भारत में iPhone निर्माण को लेकर Apple की रणनीति को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख विनिर्माण साझेदार Foxconn Technologies ने भारत में कार्यरत चीनी इंजीनियरों और तकनीशियनों को स्वदेश लौटने का निर्देश दिया। इस कदम का सीधा असर Apple के आगामी iPhone...

बिजनेस डेस्कः भारत में iPhone निर्माण को लेकर Apple की रणनीति को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख विनिर्माण साझेदार Foxconn Technologies ने भारत में कार्यरत चीनी इंजीनियरों और तकनीशियनों को स्वदेश लौटने का निर्देश दिया। इस कदम का सीधा असर Apple के आगामी iPhone 17 सीरीज के उत्पादन कार्यक्रम पर पड़ सकता है, जिसे कंपनी सितंबर 2025 के मध्य तक बाजार में लॉन्च करना चाहती है।

चीन की भूमिका पर उठे सवाल

सूत्रों का कहना है कि यह फैसला संभवतः चीन सरकार के दबाव में लिया गया है। बताया गया है कि चीन सरकार पहले से ही भारत में उन्नत स्मार्टफोन उत्पादन के लिए आवश्यक मशीनों के निर्यात को मंजूरी देने में टालमटोल कर रही है। इससे न केवल तकनीक हस्तांतरण की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है बल्कि iPhone निर्माण से जुड़ी प्रशिक्षण गतिविधियों पर भी असर पड़ सकता है।

उत्पादन लागत और समय-सीमा पर असर

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से Apple के लिए उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हो सकती है और भारत में बनने वाले iPhone मॉडल्स की लॉन्च टाइमलाइन प्रभावित हो सकती है। साथ ही स्मार्टफोन उत्पादन के लिए जरूरी विशेषज्ञता और प्रशिक्षण प्रक्रिया भी फिलहाल बाधित हो सकती है।

वियतनामी इंजीनियर ले सकते हैं जगह

उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि Foxconn चीन के इंजीनियरों की जगह वियतनाम से तकनीकी विशेषज्ञों की भर्ती पर विचार कर रही है। कंपनी ने भारत में 15 जुलाई तक 1,000 नए कर्मचारियों की भर्ती का लक्ष्य रखा था, जिससे Foxconn के कुल कर्मचारियों की संख्या 40,000 तक पहुंच जाती।

सरकारी प्रतिक्रिया: स्थिति नियंत्रण में

हालांकि भारत सरकार ने इसे गंभीर संकट मानने से इनकार किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इससे बड़ी दिक्कत नहीं होगी। Foxconn पहले भी समय-समय पर चीन और ताइवान से तकनीशियन बुलाती रही है। हमारे पास स्थानीय स्तर पर पर्याप्त प्रशिक्षित जनशक्ति है, और कई कंपनियां अब भारत में ही मशीन निर्माण शुरू कर चुकी हैं। उत्पादन में एक महीने तक हल्की बाधा आ सकती है, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा।"

Apple की भारत रणनीति पर असर

Apple के CEO टिम कुक ने पहले भी चीन के इंजीनियरों के हुनर की सराहना की थी और माना था कि केवल कम लागत ही नहीं, बल्कि तकनीकी दक्षता भी कंपनी के अधिकतर उत्पादन केंद्र चीन में रखने का कारण है।

Apple की योजना 2025 में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air जैसे चार नए मॉडल लॉन्च करने की है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2026 तक भारत से 40 अरब डॉलर मूल्य के iPhones का निर्माण किया जाए। मौजूदा घटनाक्रम से इस लक्ष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!