अफगानिस्तान का Golden प्रपोज़ल! भारतीय निवेशकों को Gold Mining पर 5 साल तक टैक्स छूट

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 11:48 AM

golden opportunity to invest in gold mines 5 years tax free

अफगानिस्तान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने भारत की छह दिन की यात्रा पूरी कर ली है। दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से कई अहम फैसले लिए गए। सबसे बड़ा निर्णय यह है कि भारत जल्द ही अपना एक कमर्शियल...

बिजनेस डेस्कः अफगानिस्तान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने भारत की छह दिन की यात्रा पूरी कर ली है। दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से कई अहम फैसले लिए गए। सबसे बड़ा निर्णय यह है कि भारत जल्द ही अपना एक कमर्शियल अटैची (व्यापारिक दूत) काबुल में तैनात करेगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार सुचारु और तेज हो सकेगा। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने भारतीय कंपनियों के लिए बंपर निवेश ऑफर की घोषणा की है। जो भारतीय निवेशक सोने की खदानों या अन्य प्रमुख सेक्टर्स में पूंजी लगाएंगे, उन्हें 5 साल तक टैक्स पूरी तरह माफ रहेगा।

एयर कार्गो कॉरिडोर से खुलेगा नया व्यापारिक रास्ता

भारत और अफगानिस्तान के बीच एयर कार्गो कॉरिडोर सर्विस जल्द शुरू की जाएगी। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, काबुल–दिल्ली और काबुल–अमृतसर के बीच उड़ानें शुरू होने के लिए तैयार हैं। सरकार का मानना है कि इससे व्यापार का वॉल्यूम तेजी से बढ़कर मौजूदा 1 अरब डॉलर से कहीं अधिक हो जाएगा।

                   यह भी पढ़ें: 25 नवंबर को सोना खरीदने के लिए कितना पैसा करना होगा खर्च? जानें MCX के लेटेस्ट रेट

अजीजी का निवेशक–दोस्ताना प्रस्ताव

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजीजी ने कहा कि अफगानिस्तान चाहता है कि भारत के साथ व्यापार 'कई गुना' बढ़े। उन्होंने भारतीय कंपनियों को खनन, कृषि, हेल्थकेयर, दवाइयों, टेक्नोलॉजी, बिजली और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया।

मुख्य आकर्षण...

  • सोने की खदानों में निवेश पर 5 साल टैक्स फ्री
  • अफगानिस्तान में नए निवेशकों को भूमि allotment
  • भारतीय कंपनियों के लिए टैरिफ में छूट
  • मशीनरी आयात पर सिर्फ 1% टैरिफ
  • सोने का प्रसंस्करण (processing) अफगानिस्तान में ही करना होगा ताकि रोजगार बढ़े

अफगानिस्तान की भारत से मांगें

अजीजी ने भारत से वीजा प्रक्रिया, एयर कॉरिडोर, बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसी रुकावटों को जल्द दूर करने का अनुरोध किया, ताकि निवेश और व्यापार तेज़ी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान में संभावनाएं बहुत हैं। भारतीय कंपनियों को मजबूत माहौल मिलेगा और प्रतिस्पर्धा भी कम है।”

पहले सर्वे, फिर निवेश की राह

अजीजी ने भारतीय टेक्निकल टीमों से पहले सर्वे और रिसर्च करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान स्थिर और सुरक्षित निवेश वातावरण देने के लिए तैयार है।

                     यह भी पढ़ें: Bloomberg Billionaires List: अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर, लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर 

दौरा पूरा कर अजीजी इस्तांबुल रवाना

छह दिन के आधिकारिक दौरे के बाद अफगानिस्तानी मंत्री अजीजी भारत से इस्तांबुल रवाना हो गए। दोनों देशों के बीच ट्रेड, निवेश और कनेक्टिविटी में नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!