Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Aug, 2025 11:28 AM

कार कंपनियां नए मॉडल लॉन्च से पहले अनबिके स्टॉक को खत्म करने के लिए अगस्त में भी भारी छूट दे रही हैं। रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के मद्देनजर कंपनियां 40,000 रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए तक के लाभ ऑफर कर रही हैं।
बिजनेस डेस्कः कार कंपनियां नए मॉडल लॉन्च से पहले अनबिके स्टॉक को खत्म करने के लिए अगस्त में भी भारी छूट दे रही हैं। रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के मद्देनजर कंपनियां 40,000 रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए तक के लाभ ऑफर कर रही हैं।
इस बार छूट का पैटर्न पिछले साल से अलग है- लोकप्रिय हैचबैक और सिडैन पर 40,000–80,000 रुपए की छूट, जबकि चुनिंदा एसयूवी और एमपीवी पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का लाभ दिया जा रहा है। डीलरों के मुताबिक, यह रणनीति बढ़ती EMI से राहत देने और त्योहारी सीजन से पहले अनबिके वाहनों को निकालने के लिए अपनाई गई है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे ह्युंडै क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा पर 45,000–80,000 रुपए, प्रीमियम हैचबैक में बलेनो, आई20 और अल्ट्रोज पर 30,000–60,000 रुपए की छूट है। मिड सिडैन में ह्युंडै वरना और होंडा सिटी पर 1 लाख रुपए तक का ऑफर है, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा सफारी पर 50,000–1.2 लाख रुपए तक का लाभ मिल रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह छूट सितंबर-नवंबर तक जारी रह सकती है लेकिन अगर त्योहारी सीजन में बिक्री तेज होती है तो साल के अंत में इसमें कटौती हो सकती है।