House Sales: 8 बड़े शहरों में हाउस सेल में मामूली बढ़त, Q2 में 96,827 घर बिके

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 04:06 PM

house sales in 8 major cities show slight increase with 96 827 homes sold

देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 96,827 इकाइयों पर पहुंच गई। यह जानकारी रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉटकॉम की नवीनतम रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि में 96,544...

बिजनेस डेस्कः देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 96,827 इकाइयों पर पहुंच गई। यह जानकारी रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉटकॉम की नवीनतम रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि में 96,544 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई थी। 

समीक्षाधीन तिमाही में नई आवासीय परियोजनाओं की पेशकश भी बढ़कर 94,419 इकाइयों तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह संख्या 91,863 थी। इस आवासीय पोर्टल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी आरईए इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीण शर्मा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में लगातार बढ़ती कीमतों ने किफायती आवासीय खंड में आने वाली मांग पर खासा असर डाला है। 

शर्मा ने कहा, ‘‘प्रीमियम एवं उच्च श्रेणी के आवासीय खंड में मांग और आपूर्ति मजबूत है लेकिन किफायती आवासीय श्रेणी में आपूर्ति सीमित है। डेवलपर को इस खंड में आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। निजी इस्तेमाल के लिए घर खरीदने वाले उपभोक्ताओं की घर खरीद पाने की क्षमता में सुधार होना भी जरूरी है।'' आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर तिमाही में बेंगलुरु में घरों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 13,688 इकाइयों पर पहुंच गई जबकि चेन्नई में यह 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,389 इकाई रही। 

कोलकाता में 43 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4,007 इकाइयां बिकीं और हैदराबाद में पांच प्रतिशत बढ़कर 12,138 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गईं। इसके विपरीत, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में घरों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 8,668 इकाइयों पर आ गई, जबकि मुंबई क्षेत्र में चार प्रतिशत गिरावट के साथ 28,690 इकाइयां बिकीं। अहमदाबाद में बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 8,297 इकाइयां रही जबकि पुणे में भी 11 प्रतिशत कमी के साथ 15,950 इकाइयां बिकीं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!