Edited By Pardeep,Updated: 01 Sep, 2020 10:09 PM

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि अमेरिका के साथ भारत आरंभिक व्यापारिक समझौता करने के लिये तैयार है। गोयल ने मंगलवार...
नई दिल्लीः केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि अमेरिका के साथ भारत आरंभिक व्यापारिक समझौता करने के लिये तैयार है।

गोयल ने मंगलवार को ‘‘ भारत अमेरिका रणनीतिक साझीदारी मंच '' की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कारोबार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सभी राज्यों में भूमि और उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग की गई है और इससे निवेश स्थल तलाशने में आसानी होगी।
दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत आरंभिक व्यापार समझौते के लिए तैयार है। इस समझौते पर हस्ताक्षर करना पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर है और आने वाला समय बहुत चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह संभावनाओं से भरपूर है। दोनों देशों के कारोबारियों को इसका लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए।