इस मामले में भारत की बड़ी उपलब्धि, चीन, जापान और जर्मनी को छोड़ा पीछे

Edited By Updated: 09 Dec, 2024 10:35 AM

india s big achievement in this matter left china japan germany

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, डिजिटल एक्सपोर्ट के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। डिजिटल निर्यात के मामले में भारत चौथे स्थान पर है, जहां उससे आगे केवल अमेरिका, ब्रिटेन और आयरलैंड हैं। वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार,...

बिजनेस डेस्कः भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, डिजिटल एक्सपोर्ट के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। डिजिटल निर्यात के मामले में भारत चौथे स्थान पर है, जहां उससे आगे केवल अमेरिका, ब्रिटेन और आयरलैंड हैं। वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में भारत ने 257 अरब डॉलर की वैल्यू का डिजिटल एक्सपोर्ट किया। 2022 के मुकाबले इसमें 17% की वृद्धि दर्ज की गई, जो चीन और जर्मनी की 4% वृद्धि से कहीं अधिक है। बीते चार वर्षों में भारत का डिजिटल निर्यात दोगुना हो गया है और वैश्विक सेवा व्यापार में इसकी हिस्सेदारी अब 20% तक पहुंच चुकी है।

डिजिटली डिलीवर्ड सर्विसेज में कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए प्रोफेशनल सर्विसेज दी जाती हैं। पिछले साल पूरी दुनिया में इसका एक्सपोर्ट 4,251 अरब डॉलर का रहा। इसमें अमेरिका पहले नंबर पर है। उसने पिछले साल 649 अरब डॉलर डिजिटली डिलीवर्ड सर्विसेज एक्सपोर्ट की। इसके बाद यूके का नंबर रहा। उसका डिजिटली डिलीवर्ड सर्विसेज का एक्सपोर्ट 438 अरब डॉलर का रहा। आयरलैंड ने 328 अरब डॉलर की डिजिटली डिलीवर्ड सर्विसेज एक्सपोर्ट की। इस लिस्ट में जर्मनी 248 अरब डॉलर के साथ पांचवें और चीन 207 अरब डॉलर के साथ छठे नंबर पर है।

टॉप देश और उनका प्रदर्शन

अमेरिका: $649 अरब का डिजिटल एक्सपोर्ट (पहला स्थान)
ब्रिटेन: $438 अरब (दूसरा स्थान)
आयरलैंड: $328 अरब (तीसरा स्थान)
भारत: $257 अरब (चौथा स्थान)
जर्मनी और चीन: क्रमशः $248 अरब और $207 अरब के साथ पांचवें और छठे स्थान पर।

कौन-कौन हैं टॉप 20 में

नीदरलैंड, सिंगापुर, फ्रांस, लग्जमबर्ग, जापान, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, कनाडा, स्वीडन, स्पेन, इजरायल, साउथ कोरिया, इटली और यूएई भी डिजिटली डिलीवर्ड सर्विसेज एक्सपोर्ट के मामले में टॉप 20 देशों में शामिल हैं। नीदरलैंड ने पिछले साल 194 अरब डॉलर का डिजिटल एक्सपोर्ट किया जबकि सिंगापुर ने 182 अरब डॉलर की डिजिटली डिलीवर्ड सर्विसेज एक्सपोर्ट की। फ्रांस ने 170 अरब डॉलर, लग्जमबर्ग ने 122 अरब डॉलर, जापान ने 116 अरब डॉलर और स्विट्जरलैंड ने 111 अरब डॉलर का डिजिटल एक्सपोर्ट किया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!