2035 तक भारत का E-commerce बाजार 4 गुना बढ़कर पहुंचेगा 550 अरब डॉलर तक

Edited By Updated: 21 Feb, 2025 11:21 AM

india s e commerce market will grow 4 times to reach 550 billion by 2035

भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर का बाजार आकार 2035 तक 4 गुना बढ़कर 550 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह जानकारी अनारॉक और ईटी रिटेल की संयुक्त रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत का ई-कॉमर्स बाजार 125 अरब डॉलर का था। रियल एस्टेट...

बिजनेस डेस्कः भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर का बाजार आकार 2035 तक 4 गुना बढ़कर 550 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह जानकारी अनारॉक और ईटी रिटेल की संयुक्त रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत का ई-कॉमर्स बाजार 125 अरब डॉलर का था। रियल एस्टेट कंसल्टेंट अनारॉक और ईटी रिटेल ने यह रिपोर्ट गुरुवार को मुंबई में आयोजित 'द इकोनॉमिक टाइम्स ग्रेट इंडिया रिटेल समिट 2025' में जारी की।

अनारॉक के अनुसार, "भारतीय ई-कॉमर्स बाजार 15% की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ 2035 तक 550 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। 2024 में यह बाजार 125 अरब डॉलर का था, और 2030 के अंत तक इसके 345 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।"

तेजी से बढ़ रही डिजिटल सुविधा और सरकारी योजनाओं का योगदान

अनारॉक ने कहा कि इंटरनेट की बढ़ती पहुंच, स्मार्टफोन अपनाने की बढ़ती दर, डिजिटल भुगतान प्रणाली का विस्तार और युवा तकनीक-प्रेमी आबादी इस वृद्धि को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अलावा, ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी सरकारी पहल और लॉजिस्टिक्स व सप्लाई चेन नेटवर्क में तेजी से हो रहे सुधार भी ई-कॉमर्स सेक्टर को मजबूती दे रहे हैं।

अनारॉक रिटेल के सीईओ और एमडी अनुज केजरीवाल ने कहा, "मेट्रो शहरों के अलावा, ई-कॉमर्स कंपनियां अब छोटे शहरों और कस्बों में बढ़ती मांग को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं।"

भारतीय रिटेल सेक्टर भी होगा 2,500 अरब डॉलर का

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय रिटेल इंडस्ट्री का बाजार आकार 2035 तक 2,500 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो 2019 की तुलना में तीन गुना वृद्धि होगी। इस जबरदस्त वृद्धि का कारण बढ़ती आय, शहरीकरण, युवा और तकनीक-प्रेमी आबादी और लगातार विस्तार करता हुआ मध्य वर्ग बताया गया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!