ITC नई विनिर्माण इकाइयों में 20,000 करोड़ रुपए का करेगी निवेश: संजीव पुरी

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 06:20 PM

itc to invest rs 20 000 crore in new manufacturing units sanjeev puri

विभिन्न कारोबारों से जुड़ी आईटीसी लिमिटेड विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विनिर्माण उपस्थिति बढ़ाने के लिए मध्यम अवधि में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन संजीव पुरी ने वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा,...

कोलकाताः विभिन्न कारोबारों से जुड़ी आईटीसी लिमिटेड विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विनिर्माण उपस्थिति बढ़ाने के लिए मध्यम अवधि में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन संजीव पुरी ने वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था की संभावनाओं से उत्साहित होकर, आपकी कंपनी ने हाल के दिनों में करीब 4,500 करोड़ रुपए के व्यय के साथ आठ विश्व स्तरीय विनिर्माण सुविधाओं में निवेश किया है।'' 

पुरी ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं आईटीसी की योजना मध्यम अवधि में विभिन्न व्यवसायों में 20,000 करोड़ रुपए निवेश करने की है।'' उन्होंने 2024 की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के भाषण में इस निवेश योजना की घोषणा की थी। यह निवेश दैनिक उपभोग की वस्तुओं के जुड़े क्षेत्र, टिकाऊ पैकेजिंग और निर्यातोन्मुखी मूल्यवर्धित कृषि उत्पादों जैसे क्षेत्रों में हो सकता है। पुरी ने कहा कि कंपनी अपनी ‘भारत पहले' रणनीति को प्राथमिकता देगी। विदेशों में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने से पहले घरेलू उपस्थिति को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

आईटीसी के वैश्विक परिदृश्य पर पुरी ने दोहराया कि उसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाएं एक मजबूत घरेलू आधार पर टिकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारतीय ब्रांडों को वैश्विक मंच पर अपनी जगह बनानी चाहिए और इसके लिए, विदेशों में प्रभाव डालने से पहले, भारत में एक स्थायी विरासत स्थापित करनी चाहिए।'' पुरी ने कहा कि नए ब्रांड पेश करने का उद्देश्य मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना है।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!