₹44 लाख करोड़ का नुकसान! क्यों फिसल गए दुनिया भर के चिप स्टॉक्स?

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 05:11 PM

loss of 44 lakh crore why did chip stocks around the world plummet

दुनिया भर में सेमीकंडक्टर कंपनियों में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली। हाई वैल्यूएशन को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बिकवाली के चलते ग्लोबल चिपमेकर कंपनियों का मार्केट कैप $50,000 करोड़ (लगभग ₹44.4...

बिजनेस डेस्कः दुनिया भर में सेमीकंडक्टर कंपनियों में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली। हाई वैल्यूएशन को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बिकवाली के चलते ग्लोबल चिपमेकर कंपनियों का मार्केट कैप $50,000 करोड़ (लगभग ₹44.4 लाख करोड़) से अधिक घट गया।

दुनिया की सबसे बड़ी चिप कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर TSMC के शेयर 3% से ज्यादा टूट गए। वहीं, फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स में भी तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे वैश्विक चिप सेक्टर पर दबाव बढ़ा।

एशियाई बाजार में बड़ी गिरावट

  • दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स 3% से अधिक गिर गया।
  • Samsung Electronics और SK Hynix के शेयरों में 6%+ की गिरावट।
  • जापान में Advantest Corp के शेयर 10% से ज्यादा टूटे, जिससे Nikkei 225 में भी गिरावट आई।

अमेरिकी बाजार में भी असर

  • एआई से जुड़े शेयरों की ऊंची कीमतें पहले ही चिंता का विषय थीं।
  • Palantir में तिमाही नतीजे बेहतर रहने के बावजूद 8% से अधिक गिरावट।
  • AMD के कमजोर आउटलुक ने भी निवेशकों को निराश किया।
  • Nvidia जैसी एआई दिग्गज कंपनियों पर दबाव बढ़ सकता है।

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक जरूरी और हेल्दी करेक्शन है। हालांकि, चेतावनी यह भी दी गई कि यदि एआई आधारित कंपनियों में गिरावट जारी रही तो एआई बबल फटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!