SEBI in Action: स्टॉक मार्केट में गुमराह करने वालों पर SEBI की सख्त कार्रवाई, ₹546 करोड़ जब्ती का आदेश

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 01:40 PM

sebi bans avdhoot sathe for misleading stock market users

स्टॉक मार्केट से जुड़ी गलत और भ्रामक जानकारी देने वालों पर सेबी ने बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी (ASTA ) और अवधूत साठे पर कड़ा कदम उठाते हुए उनसे 546.2 करोड़ रुपए जब्त करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें बिना रजिस्ट्रेशन के...

बिजनेस डेस्कः स्टॉक मार्केट से जुड़ी गलत और भ्रामक जानकारी देने वालों पर सेबी ने बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी (ASTA ) और अवधूत साठे पर कड़ा कदम उठाते हुए उनसे 546.2 करोड़ रुपए जब्त करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें बिना रजिस्ट्रेशन के निवेश सलाह और रिसर्च एनालिस्ट सेवाएं देने से रोक दिया गया है और अगले आदेश तक शेयर बाजार में किसी भी तरह की गतिविधि करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस मामले में सेबी ने 125 पेज का विस्तृत आदेश जारी किया है।

सेबी ने क्या पाया?

सेबी का कहना है कि ASTA और अवधूत साठे ने करीब 3.4 लाख लोगों से 601 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम इकट्ठा कर चुकी थीं। इनके पास निवेश सलाह और विश्लेषण देने का लाइसेंस नहीं था, फिर भी ये लोगों को शेयर खरीदने-बेचने के लिए प्रेरित कर रहे थे और कोर्स के नाम पर भारी फीस वसूल रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान ये लाइव मार्केट डेटा का इस्तेमाल कर रहे थे और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और विज्ञापन डालते थे, जिनसे निवेशकों को बड़े मुनाफे का लालच दिया जाता था।

जांच में क्या खुलासा हुआ?

वित्त वर्ष 2023-24 में की गई जांच में सेबी को पता चला कि ये संस्थाएं अपने ट्रेनर्स और जुड़ने वालों की केवल मुनाफे वाली ट्रेड्स दिखाती थीं लेकिन असल में ज्यादातर लोग घाटे में थे। मार्च 2024 में सेबी ने चेतावनी भी दी थी लेकिन इसके बावजूद ये संस्थाएं भ्रामक सामग्री जारी करती रहीं। कई लोगों ने शिकायत की थी कि कोर्स में शामिल होने के बाद उन्हें नुकसान उठाना पड़ा, जबकि उन्हें मुनाफे का दावा करके जोड़ा गया था।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!